Top Recommended Stories

शिमला-मनाली छोड़िये इस बार करिये दार्जिलिंग हिल स्टेशन की सैर, यहां घूमिये ये 5 जगहें

इस बार आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ दार्जिलिंग की सैर करिये. प्रकृति की गोद में बसा यह खूबसूरत शहर पश्चिम बंगाल सूबे में स्थित है. बड़ी तादाद में देश और विदेश से सैलानी दार्जिलिंग की सैर पर आते हैं. यहां से दिखने वाली हिमालय की श्रृंखलाओं को निहारते ही पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

Published: June 26, 2022 10:00 AM IST

By Lalit Fulara

शिमला-मनाली छोड़िये इस बार करिये दार्जिलिंग हिल स्टेशन की सैर, यहां घूमिये ये 5 जगहें

इस बार आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ दार्जिलिंग की सैर करिये. प्रकृति की गोद में बसा यह खूबसूरत शहर पश्चिम बंगाल सूबे में स्थित है. बड़ी तादाद में देश और विदेश से सैलानी दार्जिलिंग की सैर पर आते हैं. यहां से दिखने वाली हिमालय की श्रृंखलाओं को निहारते ही पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. इस शहर में आप बड़े-बड़े चाय के बागानों की सैर कर सकते हैं और दूर-दूर तक फैले हुए घास के मैदान और पहाड़ की ऊंची-ऊंची चोटियों का दीदार कर सकते हैं.

Also Read:

दार्जिलिंग में देखिये बर्फ से ढंकी चोटियां

अगर आपको बर्फ से ढंकी हुई चोटियों को निहारना है, तो दार्जिलिंग का टूर बनाइये. इस खूबसूरत हिल स्टेशन को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. यहां आप बर्फ से ढंके हुए पहाड़ों की चोटियों को देख सकते हैं. इस खूबसूरत हिल स्टेशन को आप अपने परिवार के संग घूम सकते हैं. हर साल यहां बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं और दार्जिलिंग के करीब के सभी पर्यटन स्थलों को एक्सप्लोर करते हैं. यहां आप ट्रॉय ट्रेन की सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं.  इस टॉय ट्रेन में बैठकर आप प्रकृति की खूबसूरती को पास से देख सकते हैं.

दार्जिलिंग में घूमिये ये जगहें

दार्जिलिंग में आप माल रोड घूम सकते हैं. यहां शॉपिंग कर सकते हैं और चाय-कॉफी का लुत्फ उठा सकते हैं. नैनीताल के माल रोड की ही तरह दार्जिलिंग का माल रोड भी बेहद फेमस है. यहां से आप शॉल, जूते, जींस और स्कार्फ खरीद सकते हैं. माल रोड में खरीददारी के साथ ही आप दार्जिलिंग के स्ट्रीट फूड और स्थानीय व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

दार्जिलिंग में आप टाइगर हिल की सैर कर सकते हैं. यहां से आप हिमालय के दर्शन कर सकते हैं और बर्फ से ढंकी चोटियां निहार सकते हैं. टाइगर हिल के टॉप प्वॉइंट से आप  सूर्योदय और सूर्यास्त के सुनहरे नजारे को निहार सकते हैं. आप यहां हैप्पी वैली टी एस्टेट की सैर पर जा सकते हैं. यह दार्जिलिंग की घूमने लायक जगहों में से एक है. दार्जिलिंग में आप भुटिया बस्टी गोम्पा भी घूमने जा सकते हैं. यहां आप औपनिवेशिक काल के निर्माण को देख सकते हैं. ये इमारतें आज भी काफी आकर्षक प्रतीत होती हैं.

दार्जिलिंग के टूरिस्ट डेस्टिनेशंस

-टाइगर हिल
-घूम रॉक
-संदकफू
-लेबांग रेसकोर्स
-बतासिया लूप
-विक्टोरियम जलप्रपात
-रॉक गार्डन
-सेंथल झील
-जापानी मंदिर
-नेचुरल हिस्ट्री संग्राहलय
-हिमालय पर्वतारोहण
-सुखिया पोखरी
-शाक्या मठ

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें