Top Recommended Stories

February Destinations: ये हैं दिल्ली के पास के 4 खूबसूरत हिल स्टेशन, फरवरी में यहां लीजिए बर्फबारी का आनंद

February Travel Destinations: फरवरी में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली के पास के चार हिल स्टेशनों की सैर जरूर करिये. इन हिल स्टेशनों में जाकर आप बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं.

Updated: February 2, 2023 11:02 AM IST

By Lalit Fulara | Edited by Lalit Fulara

February Destinations: ये हैं दिल्ली के पास के 4 खूबसूरत हिल स्टेशन, फरवरी में यहां लीजिए बर्फबारी का आनंद

February Travel Destinations: फरवरी में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली के पास के चार हिल स्टेशनों की सैर जरूर करिये. इन हिल स्टेशनों में जाकर आप बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं. वैसे भी सर्दियों में घुमक्कड़ी करने वाले सैलानियों की चाहत बर्फ को आसमान से गिरते हुए देखना और उससे खेलना होता है. फरवरी में बर्फबारी देखने के लिए सैलानी उत्तराखंड से लेकर जम्मू-कश्मीर तक की सैर करते हैं. वैसे भी आसामान से गिरती हुई बर्फ को देखकर कौन-खुश न हो उठे.

Also Read:

इस मौमस में जब बर्फबारी होती है, तो धरती सफेद बर्फ की चादर से ढक जाती है और लोग बर्फ से जुड़ी एडवेंचर्स एक्टिविटी भी करते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि फरवरी में आप कहां-कहां SNOWFALL देखने के लिए जा सकते हैं.

औली

सर्दियों में बर्फबारी देखनी है, तो औली का टूर बना लीजिए. यह हिल स्टेशन उत्तराखंड में है और यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से सैलानी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए आते हैं. औली में इस वक्त भी बर्फबारी हो रही है. हालांकि जोशीमठ की दरारों के बार यहां पर्यटन की रफ्तार थोड़ी सुस्त हुई है, फिर भी औली बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सबसे बेस्ट है.

गुलमर्ग

जम्मू-कश्मीर में स्थित गुलमर्ग बर्फबारी और बर्फ से जुड़ी हुई एक्टिविटी का आनंद लेने के लिए स्वर्ग है! यहां देश और विदेश से बड़ी तादाद में टूरिस्ट आते हैं. अगर आपको भी फरवरी में आसमान से गिरती हुई बर्फ देखनी है, तो गुलमर्ग जाइये. स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग के लिए इससे बेहतरीन कोई हिल स्टेशन नहीं है.

मनाली

हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन मनाली टूरिस्टों के बीच बेहद पॉपुलर है. फरवरी में आप यहां बर्फबारी देखने और घूमने के लिए जा सकते हैं. यकीन मानिये यह हिल स्टेशन आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा. यहां की खूबसूरती आपके दिल में उतर जाएगी.

मसूरी

बर्फबारी देखनी है, तो मसूरी का प्लान बना लीजिए. उत्तराखंड में स्थित यह हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत और पॉपुलर है. यहां की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 2, 2023 9:26 AM IST

Updated Date: February 2, 2023 11:02 AM IST