
दिल्ली: पिता का दावा, गणेश चतुर्थी जुलूस में जाने के कारण बेटे पर किया गया चाकू से हमला
Ganesh Chaturthi 2022: इस गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) आप भगवान गणेश के पांच सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन के लिए जा सकते हैं. भगवान गणपति के इन मंदिरों में दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. इन मंदिरों की बड़ी महिमा है और कहा जाता है कि यहां दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं के मन की सारी इच्छाएं पूरी होती हैं. ऐसे में इस गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022 Date) आप अपने परिवार के साथ इन मंदिरों में जरूर दर्शन करिये.
सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र सहित पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. 10 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में शिव पुत्र गणेश की पूरे विधि विधान से पूजा होती है और आखिरी दिन उनका विसर्जन होता है. इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार चतुर्थी तिथि 30 अगस्त को शाम 3 बजकर 33 मिनट पर शुरू होगी और 31 अगस्त को शाम 3 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. भगवान गणेश सभी देवों में प्रथम पूजनीय हैं. आइये उनके 5 प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जानते हैं.
इस गणेश चतुर्थी आप परिवार के साथ महाराष्ट्र स्थित अष्टविनायक मंदिर में दर्शन के लिए जरूर जाएं. इस मंदिर का विशेष महत्व है और यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. गणेश चतुर्थी के दौरान यहां भगवान गणेश के दर्शन और पूजा करने को बेहद शुभ माना जाता है और भक्तों की सभी मनोइच्छाएं पूरी होती हैं. वैसे भी गणपति उपासना के लिए अष्टविनायक मंदिरों का विशेष महत्व बताया गया है. ये मंदिर पुणे में स्थित है. अष्टविनायक का अर्थ आठ गणपति होता है. ये अष्टविनायक मंदिर – मोरगांव में मयूरेश्वर, सिद्धटेक में सिद्धिविनायक, पाली में बल्ललेश्वर, लेन्याद्री में गिरिजात्मक, थुर में चिंतामणि, ओझर में विग्नेश्वर, रंजनगांव में महागणपति और अंत में महाद में वरद विनायक हैं. ये सभी मंदिर बेहद प्राचीन हैं. यहां भगवान गणेश के स्वयंभू मंदिर हैं. मान्यता है कि इन स्थानों में भगवान गणेश स्वयं प्रकट हुए हैं.
भगवान गणेश का यह मंदिर महाकालेशवर की नगरी उज्जैन में है. यहां देशभर से श्रद्धालु आते हैं. इस गणेश चतुर्थी आप अपने परिवार के साथ यहां भगवान गणेश के दर्शन के लिए जा सकते हैं. यहां गर्भगृह में प्रवेश करते ही गणपति की तीन प्रतिमाएं दिखती हैं.पहली चिंतामण, दूसरी इच्छामन और तीसरी सिद्धिविनायक गणेश.
यह गणेश मंदिर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में है. मान्यता है कि इस मंदिर में गणेश प्रतिमा स्वयंभू है. देश के कोने-कोने से यहां गणेश भक्त दर्शन के लिए आते हैं. इस गणेश चतुर्थी आप भी अपने परिवार के साथ यहां दर्शन के लिए जा सकते हैं.
यह गणेश मंदिर राजस्थान के रणथंबौर में है. देश और दुनिया से यहां भक्त भगवान गणेश के दर्शन के लिए आते हैं. यहां श्रद्धालु भगवान गणेश के त्रिनेत्र स्वरुप के दर्शन करते हैं. यह मंदिर करीब 1000 साल पुराना बताया जाता है. आप इस गणेश चतुर्थी यहां परिवार के साथ दर्शन के लिए जरूर जाइये.
डोटा गणपति मंदिर कर्नाटक के बेंगलुरु में है. आप इस गणेश चतुर्थी अपने परिवार के साथ यहां दर्शन के लिए जा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Travel की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates