Top Recommended Stories

घूमिये तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल और कीजिये क्रूज की सवारी, यहां देखिये गलाटा टावर

तुर्की का सबसे बड़ा शहर इस्तांबुल बेहद खूबसूरत है. लाखों की तादाद में सैलानी इस शहर को घूमने के लिए जाते हैं. यहां आप क्रूज की सवारी कर सकते हैं और बेहतरीन कॉफी का लुत्फ उठा सकते हैं. ध्यान रहे कि इस्तांबुल में कॉफी बिना दूध  और छोटे-छोटे कप में दी जाती है.

Published: June 29, 2022 5:46 PM IST

By Lalit Fulara

घूमिये तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल और कीजिये क्रूज की सवारी, यहां देखिये गलाटा टावर

तुर्की का सबसे बड़ा शहर इस्तांबुल बेहद खूबसूरत है. लाखों की तादाद में सैलानी इस शहर को घूमने के लिए जाते हैं. यहां आप क्रूज की सवारी कर सकते हैं और बेहतरीन कॉफी का लुत्फ उठा सकते हैं. ध्यान रहे कि इस्तांबुल में कॉफी बिना दूध  और छोटे-छोटे कप में दी जाती है. इस शहर की खूबसूरती देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे और बार-बार आपका यहां सैर का मन करेगा. वैसे भी इस्तांबुल तुर्की का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है. यहां कई पर्यटन केंद्र है जिन्हें देखने के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट यहां आते हैं.

Also Read:

यहां आप हागिया सोफिया से लेकर गलाटा टावर तक कई टूरिस्ट प्लेस देख सकते हैं. इस शहर के कैफे पर्यटकों को बरबस ही अपनी तरफ खिंचते हैं और यहां बाहर बैठकर सैलानी कॉफी का आनंद लेते हैं. वैसे भी इस्तांबुल दुनिया की एकमात्र ऐसी जगह है जो आधा यूरोप और आधा एशिया में है. यहां आप बोस्फोरस क्रूज (Bosphorous cruise) की सवारी कर सकते हैं. इस क्रूज में बैठकर आप समुद्र का मजा ले सकते हैं और इस्तांबुल के दोनों किनारों को देख सकते हैं. समुद्र में क्रूज की सवारी करते हुए आपको एक तरफ यूरोप दिखेगा और दूसरी तरफ एशिया और आप बीच में क्रूज पर बैठकर एन्जॉय कर रहे होंगे.

इस्तांबुल में सैलानी डोलमाबाचे प्लेस (dolmabahce place) देख सकते हैं. इस खूबसूरत महल को बनाने में 13 साल लगे थे.  यहां 285 से ज्यादा रूम हैं और 48 हॉल हैं. आप यहां घूमकर इस महल की लग्जरी को देख सकते हैं. यहां आप सबसे बड़ी स्ट्रीट इस्तिकलाल (istiklal) घूम सकते हैं. इस स्ट्रीट पर आप फूड और शॉपिंग कर सकते हैं. यह इस्तांबुल की ऐसी जगह है जहां हर वक्त सैलानियों को तांता लगा रहता है. इसके अलावा 14वीं शताब्दी में बना गलाटा टावर की भी सैर कर सकते हैं. यह टावर किसी जमाने में कैदियों को कैद करने के काम आता था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें