Top Recommended Stories

Caravan Park: जानिये क्या है कारवां पार्क? केरल में 25 फरवरी को खुलेगा, पर्यटकों को मिलेंगी ये सुविधाएं

केरल में पहला कारवां पार्क खुलने वाला है. सूबे में चार दिन बाद यानी कि 25 फरवरी को पहला कारवां पार्क खुलेगा. यह पार्क सूबे के इडुक्की में खुलेगा. यह पूरा इलाका सुरम्य पहाड़ियों से घिरा हुआ है.

Updated: February 23, 2022 12:53 PM IST

By Lalit Fulara

Caravan Park: जानिये क्या है कारवां पार्क? केरल में 25 फरवरी को खुलेगा, पर्यटक गाड़ी के भीतर ही ले सकेंगे आधुनिक सुविधाओं का आनंद
कारवां पार्क

केरल में पहला कारवां पार्क खुलने वाला है. सूबे में चार दिन बाद यानी कि 25 फरवरी को पहला कारवां पार्क खुलेगा. यह पार्क सूबे के इडुक्की में खुलेगा. यह पूरा इलाका सुरम्य पहाड़ियों से घिरा हुआ है. कारवां पार्क में पर्यटक हाउस ऑन व्हील्स का लुत्फ उठा सकेंगे. सूबे के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास का कहना है कि सूबे की नई कारवां पर्यटन नीति के तहत इस पार्क को पर्यटकों के लिए 25 फरवरी को खोला जाएगा. सबसे खास बात है कि कारवां पार्क के जरिए पर्यटक गाड़ी के भीतर ही आधुनिक सुविधाओं का उपयोग कर पाएंगे और गांव के जीवन का आनंद भी ले सकेंगे.

Also Read:

कारवां पार्क में पर्यटक ले सकेंगे तनाव मुक्त अनुभव

कारवां पार्क को प्राकृतिक परिवेश में तैयार किया जाएगा. इसमें आगंतुकों की सुरक्षा और स्वच्छता तत्वों को बहुत महत्व दिया जाएगा. ये पार्क पूरी तरह से सुरक्षित होंगे जहां पर्यटकों को परेशानी मुक्त और तनाव मुक्त अनुभव मिलेगा. कारवां पार्क में सुरक्षा बंदोबस्त के तहत पर्याप्त सुरक्षा, गश्त और निगरानी के लिए कैमरों की व्यवस्था भी होगी.

एसी, फ्रीज और इंटरनेट की होगी व्यवस्था

ये पार्क विशेष रूप से यात्रा, आनंद और ठहरने के लिए डिजाइन किए गए वाहन हैं. जहां यात्रियों के ठहरने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद होंगी. इनमें पर्यटकों के लिए बेड और सोफा के साथ ही एसी और इंटरनेट जैसी सुविधाओं की भी व्यवस्था होगी. बताया जा रहा है कि दो तरह के कारवां होंगे. पहले मॉडल में दो लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी, जबकि दूसरे में चार लोग परिवार के साथ रह सकेंगे. इसके अलावा पर्यटकों के लिए फ्रिज और माइक्रोवेव ओवन एवं  डाइनिंग टेबल की सुविधाएं भी होंगी. गाड़ी के भीतर ही शौचालय भी अचैट होगा.  कारवां पार्क के भीतर ही ऑडियो-वीडियो सर्विसेस, चार्जिंग सिस्टम और जीपीएस जैसी सुविधाएं पर्यटकों को मिलेगी.

कारवां टूरिज्म के जरिए पर्यटक ग्राम जीवन का अनुभव पा सकेंगे और आधुनिक सुविधाओं के साथ ही सुंदर वातावरण का भी आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा इस योजना का एक मकसद यह देखना भी है कि क्या सूबे के कम उपयोग वाले क्षेत्रों को कारवां यात्रियों को पार्क करने और ठहरने के लिए आकर्षक स्थलों में बनाने का कोई तरीका है. पर्यटन मंत्री रियास का कहना है कि राज्य पर्यटन विभाग ने कारवां पर्यटन को ऐसे वक्त में छुट्टी मनाने के लिए एक सुरक्षित स्थान के रूप में प्रस्तुत किया है जब लोग कोविड-19 के प्रकोप के कारण घर से बाहर निकलने या यात्रा करने में असमर्थ हैं. उनका कहना है कि हर यात्री इन दिनों सुरक्षित यात्रा, आवास और भोजन की इच्छा रखता है. कारवां पर्यटन परियोजना उन लोगों के लिए एक बड़ी आशा और अवसर है जो यात्रा करने में असमर्थ हैं और लंबे समय से घर के अंदर रहने के लिए मजबूर हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 21, 2022 6:37 PM IST

Updated Date: February 23, 2022 12:53 PM IST