
IRCTC टूरिस्टों के लिए लाया है डिवाइन पुरी टूर पैकेज, जानिए डिटेल
दुनिया में ऐसे कई खूबसूरत एयरपोर्ट हैं जिनकी सुंदरता पर टूरिस्ट मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. इन एयरपोर्ट्स की तारीफ करते हुए थकते नहीं हैं. यहां हम आपको ऐसे ही तीन एयरपोर्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं और सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. ये तीन एयरपोर्ट्स सिंगापुर, स्विट्जरलैंड और वाशिंगटन में स्थित हैं. आइये इन एयरपोर्ट्स के बारे में जानते हैं.
सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा बेहद खूबसूरत है. इस एयरपोर्ट की खूबसूरती सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देती है. दुनिया के सबसे सुंदर हवाई अड्डों में इस एयरपोर्ट का नाम अव्वल दर्जे पर आता है. यहां की व्यवस्था ही परफेक्ट नहीं है बल्कि सुंदरता भी आंखों को भाने वाली है. यह हवाई अड्डा इतना शानदार, सुव्यवस्थित और साफ-सुथरा है कि सैलानी इसे देखकर खुश हो जाते हैं. इस एयरपोर्ट पर आपको इनडोर झरने भी देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा यहां आपको प्रकृति की खूबसूरती की भी झलक देखने को मिलेगी. यहां एक तितली उद्यान भी है. इसके अलावा फिल्म देखने के लिए थिएटर और मनोरंजन के कई और साधन हैं. इस एयरपोर्ट के भीतर आपको इतनी हरियाली दिखेगी कि आपको लगेगा आप किसी नेशनल पार्क में आ गये हैं.
स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख एयरपोर्ट बेहद सुंदर है. खूबसूरत होने के साथ ही यह दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा भी है. इस भव्य एयरपोर्ट के भीतर सैलानियों को रेस्तरां से लेकर बार और स्टोर सबकुछ मिलेगा. वैसे भी स्विट्जरलैंड इतना खूबसूरत देश है कि यहां दुनियाभर से टूरिस्ट सैर के लिए जाते हैं. ऐसे में यहां के इस एयरपोर्ट का कोई सानी नहीं है.
अमेरिका में स्थित यह एयरपोर्ट भी दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट में शुमार है. सिएटल में स्थित सिएटल-चैकोमा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का डिजाइन बेहद सुंदर है. इस हवाई अड्डे के अंदर भी सैलानियों के लिए मनोरंजन से लेकर खानपान तक की सारी सुविधाएं मौजूद हैं. वाशिंगटन में मौजूद यह हवाई अड्डा 1944 में बनकर तैयार हुआ था. यह एयरपोर्ट सिएटल से लगभग 14 मील दक्षिण और डाउनटाउन टैकोमा से 18 मील उत्तर-पूर्वोत्तर में सीटैक शहर में स्थित है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Travel की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates