
ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा सुंदर ट्यूलिप गार्डन, जानिए कैसे पड़ा फूल का नाम ट्यूलिप
क्या आपको पता है कि दुनियाभर में कई मशहूर ट्यूलिप गार्डन हैं. इन ट्यूलिप गार्डन को देखने के लिए लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं और इनकी खूबसूरती से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

Worlds Most Exotic Tulip Gardens: क्या आपको पता है कि दुनियाभर में कई मशहूर ट्यूलिप गार्डन हैं. इन ट्यूलिप गार्डन को देखने के लिए लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं और इनकी खूबसूरती से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. जिस तरह एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में उसी तरह से जापान से लेकर अन्य देशों में भी बेहद खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन हैं.
Also Read:
श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन सैलानियों के लिए 23 मार्च से ही खुल चुका है और यहां 15 लाख से ज्यादा ट्यूलिप के फूल खिले हुए हैं. सैलानी 68 किस्म के ट्यूलिप फूलों का दीदार यहां कर सकते हैं. वैसे भी ट्यूलिप एक ऐसा फूल है, जिसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. यह फूल प्रकृति का वरदान है और कई शेड्स और शेप में खिलता है.

श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन
ट्यूलिप फूल का इतिहास
ट्यूलिप का फूल सबसे पहले सेंट्रल एशिया में खिला. इसे करीब 100 ईसा पूर्व तुर्कों ने सबसे पहले खोजा. ट्यूलिप शब्द पर्शियन शब्द से आया है, जिसका अर्थ होता है पगड़ी. उनदिनों यूरोपियन ऐसी पगड़ी पहनते थे जिसमें ट्यूलिप का फूल लगा हो. जल्द ही यह खूबसूरत और मनमोहक फूल नीदरलैंड में भी बेहद लोकप्रिय हो गया और उस क्षेत्र के बाजारों में छा गया.
इस वक्त ट्यूलिप दुनियाभर में मशहूर है और इसे उगाया जाता है.
टोनामी ट्यूलिप पार्क, जापान
जापान का टोनामी ट्यूलिप गार्डन बेहद मशहूर है. इसे देखने के लिए काफी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. इसे दुनिया का सबसे अविश्वसनीय ट्यूलिप पार्क कहा जाता है. वसंत ऋतु में यहां 30 लाख से ज्यादा ट्यूलिप के फूल खिलते हैं. यहां खिले भिन्न-भिन्न रंगों और अलग-अलग प्रजातियों के ट्यूलिप पर्यटकों का दिल जीत लेते हैं.

श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन
अमेरिका और नीदरलैंड का ट्यूलिप गार्डन
इसी तरह से अमेरिका और नीदरलैंड में भी ट्यूलिप गार्डन है. अमेरिका में स्केगिट वैली नाम से मशहूर ट्यूलिप गार्डन है, जो कि 350 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला है. हर साल अप्रैल में यहां ट्यूलिप उत्सव आयोजित किया जाता है. इसी तरह से नीदरलैंड में बेहद फेमस केउकेनहोफ ट्यूलिप गार्डन है.
यह दुनिया का सबसे बड़ा फूलों का बगीचा है जो कि 79 एकड़ में फैला है और यहां 70 लाख से ज्यादा ट्यूलिप के फूल खिलते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें