Top Recommended Stories

लद्दाख की नुब्रा घाटी में जून में आयोजित होगा सियाचिन लोक महोत्सव, जानिए क्यों इतना खास है यह फेस्टिवल?

अगर आप इस बार सियाचिन लोक महोत्सव देखना चाहते हैं तो लद्दाख की सैर जरूर करें. यहां जून में दो दिवसीय सियाचिन लोक महोत्सव का आयोजन होगा. यह आयोजन लद्दाख की फेमस नुब्रा घाटी में होगा.

Published: May 30, 2022 10:59 AM IST

By Lalit Fulara

लद्दाख की नुब्रा घाटी में जून में आयोजित होगा सियाचिन लोक महोत्सव, जानिए क्यों इतना खास है यह फेस्टिवल?

अगर आप इस बार सियाचिन लोक महोत्सव देखना चाहते हैं तो लद्दाख की सैर जरूर करें. यहां जून में दो दिवसीय सियाचिन लोक महोत्सव का आयोजन होगा. यह आयोजन लद्दाख की फेमस नुब्रा घाटी में होगा. सियाचिन लोक महोत्सव का यह छठा संस्करण है जो कि नुब्रा के चामसेन पोलो मैदान में आयोजित होगा. इस फेस्टिवल की खासियत है कि इसे देखने के लिए देश और विदेश से बड़ी तादाद में टूरिस्ट नुब्रा घाटी आते हैं और इस उत्सव का लुत्फ उठाते हैं.

Also Read:

5 जून से शुरू होगा सियाचिन लोक महोत्सव

सियाचिन लोक महोत्सव 5 जून से शुरू होगा. जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और तीरंदाजी जैसे पारंपरिक खेल भी आयोजित होंगे. इस फेस्टिवल में टूरिस्ट लद्दाख के पारंपरिक खाद्य पदार्थों का भी स्वाद ले सकेंगे. आपको बता दें कि पुराने रेशम मार्ग व्यापार की विरासत को जीवित रखने के लिए सियाचिन लोक महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस महोत्सव के द्वारा लोगों को लद्दाख की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में अधिक जानकारी दी जाती है.

दो दिवसीय इस उत्सव में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के कई आगंतुक आते हैं. जहां यह उत्सव हो रहा है वो पोलोग्राउंड कोई साधारण पोलो ग्राउंड नहीं है.  पोलो ग्राउंड से पहले यह एक महत्वपूर्ण व्यापारिक मार्ग था. इस फेस्टिवल में नृत्य और गीत प्रस्तुत करने वाले विभिन्न समूह भी हिस्सा लेते हैं. इस फेस्टिवल के जरिए टूरिस्ट लद्दाख की संस्कृति से रूबरू हो सकते हैं. पारंपरिक तीरंदाजी प्रतियोगिता हमेशा भारी भीड़ खींचने वाली रही है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं. ये गतिविधियां वर्तमान युवा पीढ़ी को उनकी संस्कृति की सुंदरता और अपनी पुरानी परंपराओं और संस्कृतियों के संरक्षण के महत्व को सिखाने के तरीके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें