
इस वीकएंड उत्तराखंड और हिमाचल नहीं, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की ये 2 जगहें घूमिये
इस वीकएंड आप उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सैर कर सकत हैं. ये दोनों ही प्रदेश अपने अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य और खूबसूरत पर्यटन स्थलों के लिए जाने जाते हैं. लद्दाख में एक से बढ़कर एक टूरिस्ट स्पॉट है, जहां देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं और इन जगहों को एक्सप्लोर करते हैं.

इस वीकएंड आप उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सैर कर सकत हैं. ये दोनों ही प्रदेश अपने अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य और खूबसूरत पर्यटन स्थलों के लिए जाने जाते हैं. लद्दाख में एक से बढ़कर एक टूरिस्ट स्पॉट है, जहां देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं और इन जगहों को एक्सप्लोर करते हैं. वहीं, बात अगर जम्मू-कश्मीर की हो तो इस सूबे को तो इसकी प्राकृतिक सौंदर्य के कारण धरती पर स्वर्ग की उपमा दी जाती है. ऐसे में आप इस वीकएंड अपने परिवार और दोस्तों के साथ जम्मू-कश्मीर की बेताब वैली और लद्दाख के लेह जिले में स्थित लामायुरु की सैर कर सकते हैं. ये दोनों ही जगहें बेहद खूबसूरत हैं और यहां जाकर आप तरोताजा महसूस करें. आइये इन दोनों ही जगहों के बारे में जानते हैं.
Also Read:
बेताब वैली
अपनी खूबसूरती के कारण कश्मीर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. कौन ऐसा व्यक्ति होगा जो कश्मीर की सैर न करना चाहे. यहां की अद्भुत सुंदरता, घाटियां, झीलें, पहाड़ और दूर-दूर तक फैली वादियां सैलानियों का मन मोह लेती है. ऐसे में जब बात बेताब वैली की हो तो फिर समझिये की यह एक ऐसी जगह है जो जहां की सुंदरता आपके दिल में बस जाएगी. यह वैली पहलगाम में स्थित है.
यहां का वातावरण, घाटियां व झीलें मन को तृप्त करने के साथ ही पर्यटकों को काफी प्रभावित भी करती हैं. यह वैली पहलगाम से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है. यह घाटी हरे-भरे घास के मैदानों और बर्फीली चोटियों से घिरी हुई है. यह घाटी हिमालय की दो पहाड़ी श्रृंखलाओं पीर पंजाल और जांस्कर के बीच में स्थित हैय यहां सालभर पर्यटकों का तांता लगा रहता है. इस घाटी में साल 1983 में आई सनी देओल और अमृता सिंह की फिल्म बेताब की शूटिंग हुई थी. फिल्म के हिट होने के बाद इस घाटी का नाम बेताब घाटी रखा गया.
लामायुरु
लामायुरु लेह में स्थित एक गांव है. यह जगह प्रकृति की गोद में बसी हुई है. यहां देश का प्रसिद्ध लामायुरु मठ स्थित है, जो बौद्ध धर्म के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस वीकएंड लामायुरु की ट्रिप बना सकते हैं. लामायुरु मठ लेह से 127 किमी की दूरी पर स्थित है. यह मठ 3,510 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है. इस जगह से आप चांद का खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें