Top Recommended Stories

घूमिये मध्य प्रदेश के ये 2 राष्ट्रीय उद्यान, लीजिये जंगल सफारी का मजा

इस बार आप मध्य प्रदेश की सैर करिये. इस सूबे में घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं. लेकिन हम आपको यहां स्थित दो राष्ट्रीय उद्यानों के बारे में बता रहे हैं, जहां बड़ी तादाद में सैलानी जाते हैं. अगर आप वन्यजीव प्रेमी हैं और प्रकृति एवं जानवरों को करीब से देखना चाहते हैं, तो इन राष्ट्रीय उद्यानों की सैर कर सकते हैं.

Published: June 27, 2022 12:48 PM IST

By Lalit Fulara

घूमिये मध्य प्रदेश के ये 2 राष्ट्रीय उद्यान, लीजिये जंगल सफारी का मजा

इस बार आप मध्य प्रदेश की सैर करिये. इस सूबे में घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं. लेकिन हम आपको यहां स्थित दो राष्ट्रीय उद्यानों के बारे में बता रहे हैं, जहां बड़ी तादाद में सैलानी जाते हैं. अगर आप वन्यजीव प्रेमी हैं और प्रकृति एवं जानवरों को करीब से देखना चाहते हैं, तो इन राष्ट्रीय उद्यानों की सैर कर सकते हैं. इतना ही नहीं, यहां आप जीप सफारी का भी आनंद ले सकते हैं. वैसे भी राष्ट्रीय उद्यानों में घूमना और शेर, हिरण एवं अन्य जंगली जानवरों को बेहद करीब से देखना का मजा ही कुछ और होता है.  अगर जंगल सफारी रात में करने का मौका मिले तो यह मजा और दोगुना हो जाता है. यहां हम आपको जिन दो राष्ट्रीय उद्यानों के बारे में बता रहे हैं, वहां आप रात में जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं. आइये चलते हैं मध्य प्रदेश के इन दो राष्ट्रीय उद्यानों की सैर पर.

पेंच राष्ट्रीय उद्यान

आप मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच राष्ट्रीय उद्यान की सैर कर सकते हैं. यह राष्ट्रीय उद्यान सतपुड़ा रेंज के दक्षिणी क्षेत्रों में स्थित है. इस राष्ट्रीय उद्यान मे बाघ, तेंदुए, भेड़िये, जगली भैसे , हिरन, बारह सिंगा मोर, काले हिरन आदि जानवरों को करीब से देखा जा सकता है. इस उद्यान का नाम पेंच नदी के नाम पर रखा गया है जो पार्क के बिचो-बीच से बहती है एवं पार्क को दो भागों मे विभाजित करती है. इस पार्क को 1983 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था. पेंच नेशनल पार्क में दो प्रवेश द्वारों से प्रवेश किया जा सकता है. यहां आप शाम 5:30 बजे से रात 8:30 बजे जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं.

You may like to read

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

आप मध्य प्रदेश में स्थित बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान की सैर कर सकते हैं. यहां आप पारसी और पचपेड़ी जोन में शाम 6:30 बजे से रात 9:30 बजे तक नाइट सफारी का आनंद ले सकते हैं. इस पार्क में आप चीतल, सांभर, भौंकने वाले हिरण, नीलगाय, चिंकारा, जंगली सुअर, चौसिंगा, लंगूर, बाघ, शेर और जंगल बिल्ली देख सकते हैं. इस राष्ट्रीय उद्यान में सैलानी विभिन्न प्रकार के चमगादड़ देख सकते हैं और पक्षियों की 250 से अधिक प्रजातियों को निहार सकते हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Travel की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>