
IRCTC टूरिस्टों के लिए लाया है डिवाइन पुरी टूर पैकेज, जानिए डिटेल
इस बार आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन महाबलेश्वर की सैर कर सकते हैं. यहां आप सुंदर वादियां, दूर-दूर तक फैले हुए पहाड़, नदियां, झरने और कई किले देख सकते हैं. मानसून और गर्मियों के मौसम में काफी तादाद में टूरिस्ट महाबलेश्वर की सुंदरता का लुत्फ उठाने के लिए जाते हैं. यहां चारों तरफ फैली हरियाली और शांत वातावरण पर्यटकों को काफी लुभाता है. इसलिए आप भी अगर उत्तराखंड एवं हिमाचल के हिल स्टेशनों को देख चुके हैं, तो एक बार हिल स्टेशनों का राजा महाबलेश्वर भी हो आइये. पुणे से महाबलेश्वर करीब 120 किलोमीटर और मुंबई से 285 किलोमीटर की दूर पर स्थित है.
महाबलेश्वर को इसकी खूबसूरती के कारण हिल स्टेशनों का राजा भी कहा जाता है. यह हिल स्टेशन 1353 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां आप भव्य चोटियां और आसपास के जंगलों के साथ मैदानी इलाकों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. यहां से कृष्णा नदी निकलती है जिस कारण यह हिंदुओं का पवित्र क्षेत्र भी माना जाता है. आइये जानते हैं कि महाबलेश्वर में आप कहां-कहां घूम सकते हैं.
महाबलेश्वर में आप प्रतापगढ़ किला देख सकते हैं. चोटी पर स्थित यह किला 1665 में मराठा शासकों द्वारा बनवाया गया था. यहां से आप इस क्षेत्र की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं और चोटियों, घाटियों और पहाड़ों को देख सकते हैं. अपने साथ समृद्ध इतिहास समेटने वाला यह किला अब खंडहर हो चुका है. यहां आप महादेव मंदिर और भवानी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.
महाबलेश्वर में आप एलीफेंट पॉइंट देख सकते हैं. हाथी के सिर और पीठ की तरह दिखने की वजह से इस जगह को एलीफेंट पॉइंट कहा जाता है. यहां से आप आसपास के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं और प्रकृति की सुंदरता को स्पर्श कर सकते हैं. इस शानदार पहाड़ी पर बड़ी तादाद में पर्यटक आते हैं.
महाबलेश्वर में आप आर्थर सीट और वेन्ना झील देख सकते हैं. ये महाबलेश्वर के प्रसिद्ध स्थल हैं. वेन्ना झील 1842 में सतारा के राजा अप्पासाहेब महाराज ने निर्मित की थी. यह 28 एकड़ के क्षेत्र में फैली हुई है और इसकी गहराई 10 फीट है. झील के आसपास का क्षेत्र हरियाली और फूलों से भरा हुआ है. यहां आप रायगढ़ किला और तोरण किला भी देख सकते हैं.
महाबलेश्वर में सैलानी फॉकलैंड पॉइंट, लिंगमाला जल प्रपात और बॉम्बे पॉइंट भी देख सकते हैं. फॉकलैंड पॉइंट एक गहरी घाटी है जहां से आप सूर्यास्त और सूर्योदय का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. इसके अलावा वेन्ना झील के पास ही लिंगमाला जल प्रपात है. सैलानी जिसकी खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं. बॉम्बे पॉइंट को ‘सनसेट पॉइंट’ भी कहा जाता है. सैलानी यहां से भी खूबसूरत नजारे देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Travel की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates