Top Recommended Stories

दिल्ली से 353 किमी दूर है ये खूबसूरत हिल स्टेशन, घूमने के साथ ही यहां कर सकते हैं एडवेंचर्स एक्टिविटी

अगर आप दोस्तों और परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार मशोबरा हिल स्टेशन (Himachal Hill Station Mashobra) जाएं. यकीन मानिये आपकी यह ट्रिप पैसा वसूल होगी.

Published: April 28, 2022 9:51 AM IST

By Lalit Fulara

दिल्ली से 353 किमी दूर है ये खूबसूरत हिल स्टेशन, घूमने के साथ ही यहां कर सकते हैं एडवेंचर्स एक्टिविटी

Mashobra Hill Station Himachal Pradesh: अगर आप दोस्तों और परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार मशोबरा हिल स्टेशन (Himachal Hill Station Mashobra) जाएं. यकीन मानिये आपकी यह ट्रिप पैसा वसूल होगी. अगर आप दिल्ली-एनसीआर रहते हैं तो मशोबरा की दूरी यहां से महज 353 किलोमीटर है, जिसे आप 7 घंटे में तय कर लेंगे. इस तरह आप वीकएंड पर मशोबरा (Mashobra Himachal Pradesh) का प्लान बना सकते हैं और इस खूबसूरत हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Also Read:

4 से 5 हजार में पूरी हो जाएगी यह ट्रिप

मशोबरा हिल स्टेशन की ट्रिप आप सस्ते में निपटा सकते हैं. अगर आपका बजट 4 से 5 हजार रुपये है तो आप हिमाचल प्रदेश का यह खूबसूरत हिल स्टेशन और प्रकृति की गोद में बसी हुई जगह घूम सकते हैं. हिमाचल प्रदेश की यह ऑफबीट डेस्टिनेशन खूबसूरत प्राकृतिक नजारों से भरी हुई है. यहां के पहाड़, घाटियां, झरने और वादियां आपका दिल जीत लेंगी.

मशोबरा में आप पैराग्लाइडिंग ,रॉक क्लाइम्बिंग और ट्रेकिंग एक्टिविटी कर सकते हैं.

ऐसे पहुंचें मशोबरा

मशोबरा का नजदीकी हवाई अड्डा शिमला में है. जहां से मशोबरा की दूरी करीब 10 किमी है. इस हिल स्टेशन के पास का रेलवे स्टेशन शिमला में है. इस तरह आप रेल और हवाई जहाज से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. सड़क मार्ग से यह जगह विभिन्न राज्यों और शहरों से अच्छी तरह से जुड़ी हुई है.

रिजर्व फॉरेस्ट सेंचुरी और केन्नोगो

मशोबरा में आप रिजर्व फॉरेस्ट सेंचुरी और केन्नोगो घूम सकते हैं. रिजर्व फॉरेस्ट सेंचुरी मशोबरा में सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां जाने के लिए आपको एंट्री फीस देनी होगी. यह रिजर्व फॉरेस्ट सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुला रहता है. इसी तरह से आप क्रेग्नानो भी घूम सकते हैं. ओक और देवदार के पेड़ों की लड़की से बना ये विला बेहद खूबसूरत है. यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग एक्टिविटी कर सकते हैं.

इसके अलावा आप मशोबरा में वाइल्ड फ्लावर हॉल भी देख सकते हैं. यह ब्रिटिश काल की हवेली है जिसकी सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.

महासू देवता मंदिर और लक्का बाजार

यहां आप महासू देवता मंदिर और लक्का बाजार घूम सकते हैं. महासू देवता मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. जहां बड़ी तादाद में टूरिस्ट आते हैं. यह मंदिर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है. लक्का बाजार में आप लकड़ी के बेहतरीन हस्तशिल्प देख सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 9:51 AM IST