फरवरी में जरूर घूमिये चौकोरी और कल्पा, बेहद सुंदर हैं ये Hill Stations

चौकोरी हिल स्टेशन दिल्ली से करीब 494 किमी दूर है. समुद्र तल से करीब 2010 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह हिल स्टेशन इतना खूबसूरत है कि यहां से सैलानियों का वापस जाने का मन ही नहीं करता है.

Updated Date:February 5, 2023 10:00 AM IST

By India.com Hindi News Desk Edited By Lalit Fulara

Advertisement

February Hill Station: इस महीने आप चौकोरी और कल्पा हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं. इन दोनों ही हिल स्टेशनों में सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं. प्रकृति की गोद में बसे हुए ये हिल स्टेशन पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और यहां देश और विदेश से लाखों की तादाद में टूरिस्ट आते हैं. कल्पा और चौकोरी शांत और सुकून देने वाले हिल स्टेशन हैं. कल्पा हिमाचल प्रदेश में है और चौकोरी हिल स्टेशन उत्तराखंड में है. अगर आपने अभी तक ये हिल स्टेशन नहीं देखे हैं, तो इस महीने आप इन दोनों ही हिल स्टेशनों की सैर की योजना बना सकते हैं.

Advertising
Advertising

चौकोरी और कल्पा के बारे में जानिये

चौकोरी हिल स्टेशन उत्तराखंड में है. यह हिल स्टेशन दिल्ली से करीब 494 किमी दूर है. समुद्र तल से करीब 2010 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह हिल स्टेशन इतना खूबसूरत है कि यहां से सैलानियों का वापस जाने का मन ही नहीं करता है. इस हिल स्टेशन से आप नंदा देवी, नंदा कोट और पंचाचूली की पहाड़ियों को निहार सकते हैं. ये हिमशिखर श्रृंखलाएं बेहद खूबसूरत हैं. यहां पांच शिखर है जिसकी वजह से इन पहाड़ियों को पंचाचूली कहा जाता है. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह हिल स्टेशन एकदम परफेक्ट है. यहां आप आराम से कुछ दिन बिता सकते हैं और ताजी बर्फबारी को करीब से देख सकते हैं. इस हिल स्टेशन में आप शहरों के तनाव और शोरगुल भरी जिंदगी को एकदम भूल जाएंगे.

कल्पा हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में है. यह बेहद सुंदर हिल स्टेशन है. आप यहां बर्फबारी देख सकते हैं और प्रकृति की सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं. यह हिल स्टेशन किन्नौर जिले में 2960 मीटर की ऊंचाई पर बसा है. कल्पा की दूरी शिमला से करीब 230 किमी है. चारों तरफ हिमालय पहाड़ियों से घिरा हुआ यह हिल स्टेशन बेहद सुंदर है और चारों तरफ हरियाली है. कल्पा में सैलानियों को हर जगह सेब के बाग दिख जाएंगे.

Also Read

More Hindi-news News

Advertisement

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date:February 5, 2023 10:00 AM IST

Updated Date:February 5, 2023 10:00 AM IST