Top Recommended Stories

Navratri 2022: ऐसे जाएं मां वैष्णो देवी, दिल्ली से 655 किलोमीटर दूर है मंदिर, नवरात्रि पर जुटती है श्रद्धालुओं की भीड़

नवरात्रि के अवसर पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस दौरान यहां सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. वैष्णो देवी मंदिर जम्मू में स्थित है और देश के सबसे प्रसिद्ध माता के मंदिरों में शामिल है.

Updated: March 30, 2022 11:11 AM IST

By Lalit Fulara

Navratri 2022: ऐसे जाएं मां वैष्णो देवी, दिल्ली से 655 किलोमीटर दूर है मंदिर, नवरात्रि पर जुटती है श्रद्धालुओं की भीड़

Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत दो अप्रैल से हो रही है. इस दौरान देश के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमवाड़ा लगता है. श्रद्धालु मां के प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए आते हैं और आशीर्वाद लेते हैं. नवरात्रि पर श्रद्धालु मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं और वरदान मांगते हैं. नवरात्रि के अवसर पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मां वैष्णो देवी (Vaishno Devi Temple Jammu)   के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस दौरान यहां सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. वैष्णो देवी मंदिर जम्मू में स्थित है और देश के सबसे प्रसिद्ध माता के मंदिरों में शामिल है.

Also Read:

वैष्णो देवी मंदिर की दूरी दिल्ली से 655 किलोमीटर है. इस मंदिर के दर्शन के लिए आप ट्रेन, प्लेन और सड़क मार्ग के जरिए जा सकते हैं. माता वैष्णो देवी धाम में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. नवरात्रि पर यहां और ज्यादा भीड़ होती है और दूर-दूर से श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आते हैं. वैसे भी नवरात्रि के मौके पर माता वैष्णो देवी के दर्शन करना बहुत शुभ माना जाता है.

वैष्णो देवी की चढ़ाई कटरा से शुरू होती है. ऐसे में श्रद्धालु यहां होटल किराये पर ले लेते हैं और उसके बाद यहां से मां के दरबार की चढ़ाई शुरू करते हैं. आप चाहें तो पहले से ही ऊपर मां के मंदिर के पास की धर्मशालाओं को ऑनलाइन बुक करा सकते हैं. मंदिर के पास स्थित इन धर्मशालाओं का किराया कम होता है. आप काउंटर पर पता करके इन धर्मशालाओं को तुरंत भी बुक करा सकते हैं. वैष्णो देवी की चढ़ाई के लिए यात्रा पर्ची बनती है, जिसे आप वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के काउंटर पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं.

अगर आप वैष्णो देवी मंदिर तक पैदल चढ़ाई नहीं कर सकते हैं, तो हेलीकॉप्टर सेवा या फिर डोली एवं खच्चर पर बैठकर मंदिर तक जा सकते हैं. हेलीकॉप्टर को आप हेली काउंटर के जरिए बुक करा सकते हैं. आप चाहें तो पहले से ही हेलीकॉप्टर बुक करा सकते हैं. आपको मां के दर्शन करने के लिए लंबी चढ़ाई और रास्ता तय करना होता है और उसके बाद मंदिर के पास भी दर्शनों की लंबी लाइन लगती है. मां वैष्णो देवी की यात्रा तब तक पूरी नहीं होती जब तक भैरो के दर्शन न किये जाए. इसलिए मां के मंदिर के ऊपर स्थित भैरो मंदिर जरूर जाएं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें