New Year 2023: इन 5 जगहों पर सेलिब्रेट करिये न्यू ईयर पार्टी, 31 दिसंबर की रात मनाइये जश्न

Happy New Year Party: दिसंबर जाने वाला है और हर कोई नये साल का इंतजार कर रहा है. हर किसी को नया साल खास तरह से सेलिब्रेट करना है. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाते साल को यादगार बनाने और आने वाले नये साल का स्वागत करने के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, और ऐसी जगहों पर न्यू ईयर सेलिब्रेट (Happy New Year 2023)

Updated: December 12, 2022 11:04 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Lalit Fulara

new year, new year 2023, new year 2023, new year holidays, new year 2023 holidays, new year 2023 wishes, new year 2023 party, new year 2023 abu dhabi,chinese new year 2023, new year 2023 dubai, new year 2023 UAE, new year 2023 events
United Arab Emirates (UAE) became the latest country to declare holiday for private sector employees on January 1.

Happy New Year Party: दिसंबर जाने वाला है और हर कोई नये साल का इंतजार कर रहा है. हर किसी को नया साल खास तरह से सेलिब्रेट करना है. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाते साल को यादगार बनाने और आने वाले नये साल का स्वागत करने के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, और ऐसी जगहों पर न्यू ईयर सेलिब्रेट (Happy New Year 2023) जहां वो यादगार वक्त बिता सकें और एन्जॉय कर सकें.

Also Read:

आइये जानते हैं कि आप गोवा से लेकर नैनीताल तक कहां न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं.

गोवा में सेलिब्रेट करिये न्यू ईयर

आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां आप नये साल का जश्न मना सकते हैं. 31 दिसंबर की रात आप गोवा के नाईट क्लब में न्यू ईयर पार्टी कर सकते हैं. यहां आपका न्यू ईयर यादगार साबित होगा.

दिल्ली में सेलिब्रेट करिये न्यू ईयर

न्यू ईयर पर दिल्ली की रंगत ही कुछ और होती है. आप न्यू ईयर दिल्ली में सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मना सकते हैं और दिल्ली घूम सकते हैं. दिल्ली में एक से बेहतरीन एक नाइट क्लब हैं, जहां आपका न्यू ईयर यादगार साबित होगा.

कोलकाता और महाराष्ट्र में मनाइये नये साल का जश्न

अगर आप अपना नया साल शानदार तरह से मनाना चाहते हैं, तो न्यू ईयर से पहले ही कोलकाता और महाराष्ट्र चले जाइये. यहां आप न्यू ईयर पार्टी का जश्न यादगार तरीके से मना सकते हैं. महाराष्ट्र और कोलकाता में कई नाइट क्लब हैं जहां आप पार्टी कर सकते हैं और न्यू ईयर पर इन दोनों ही राज्यों में घुमक्कड़ी कर सकते हैं.

नैनीताल में सेलिब्रेट करिये हैप्पी न्यू ईयर

आप अगर प्रकृति के बीच नये साल का जश्न मनाना चाहते हैं, तो नैनीताल चले जाइये. यहां खूबसूरत नजारों और शांति एवं सुकून के बीच आप न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: December 7, 2022 5:15 PM IST

Updated Date: December 12, 2022 11:04 AM IST