Top Recommended Stories

ऋषिकेश और मसूरी नहीं बल्कि इस बार घूमिये चंपावत और मुक्तेश्वर, ये जगहें जीत लेंगी आपका दिल

ऋषिकेश और मसूरी घूमने तो हर कोई जाता है, लेकिन ऐसी जगहों पर कम ही लोग जाते हैं जो कि सुदूर स्थित हैं और ऑफ बीट डेस्टिनेशंस में शुमार है. अगर आप भी ऐसे कुछ डेस्टिनेशंस खोज रहे हैं तो इस बार उत्तराखंड के चंपावत और मुक्तेश्वर जाएं. इन दोनों ही हिल स्टेशनों की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी.

Published: May 30, 2022 5:42 PM IST

By Lalit Fulara

ऋषिकेश और मसूरी नहीं बल्कि इस बार घूमिये चंपावत और मुक्तेश्वर, ये जगहें जीत लेंगी आपका दिल

ऋषिकेश और मसूरी घूमने तो हर कोई जाता है, लेकिन ऐसी जगहों पर कम ही लोग जाते हैं जो कि सुदूर स्थित हैं और ऑफ बीट डेस्टिनेशंस में शुमार है. अगर आप भी ऐसे कुछ डेस्टिनेशंस खोज रहे हैं तो इस बार उत्तराखंड के चंपावत और मुक्तेश्वर जाएं. इन दोनों ही हिल स्टेशनों की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी. प्रकृति की गोद में बसा चंपावत और मुक्तेश्वर ऐसी जगहें हैं, जहां कम भीड़-भाड़ होती है और बेहद सीमित ही टूरिस्ट आते हैं. ऐसे में अगर आप उत्तराखंड घूमने का टूर बना रहे हैं तो इस बार इन दो जगहों को एक्सप्लोर जरूर करें. वैसे तो उत्तराखंड में टूरिस्टों के घूमने की कई जगहें हैं, लेकिन इन दो जगहों में आप पहाड़ी गांवों का लुत्फ ले सकते हैं और बेहद करीब से उत्तराखंड के जनजीव और प्रकृति की अद्भुत खूबसूरती को देख सकते हैं.

Also Read:

चंपावत

उत्तराखंड में स्थित चंपावत हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है. प्रकृति की गोद में बसे इस हिल स्टेशन में आप नदियों, पहाड़ों, झरनों, वादियों और कई पर्यटक स्थलों की सैर कर सकते हैं. चंपावत में टूरिस्ट प्रकृति के अनुम सौंदर्य को देख सकते हैं. यहां आप बाणासुर का किला देख सकते हैं, प्राचीन बालेश्वर के मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. आप चंपावत से आगे लोहाघाट भी घूम सकते हैं. अगर आपको ऑफ बीट और शांत एवं सुकूं देने वाली जगह की सैर करनी हो तो चंपावत जरूर जाइये. यहां आपको रहने के लिए कई होटल मिल जाएंगे.

मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. दिल्ली-एनसीआर और महानगरों से ज्यादातर टूरिस्ट गर्मियों में मुक्तेश्वर की सैर पर जरूर जाते हैं. मुक्तेश्वर में आप लॉन्ग ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा कैंपिंग कर सकते हैं और यहां के अद्भुत नजारों को देख सकते हैं. मुक्तेश्वर एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां भीड़-भाड़ कम रहती है और टूरिस्ट काफी तादाद में आते हैं.

मुक्तेश्वर की दूरी नैनीताल से लगभग 51 किलोमीटर है. यह हिल स्टेशन समुद्र की सतह से 2286 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. फलों के बगीचों एवं देवद्वार के घने जंगलों से घिरा हुए इस स्थान को सन् 1893 में अंग्रेजों ने अनुसंधान एवं शिक्षा संस्थान के रूप में विकसित किया था, जो अब भारतीय पशु अनुसंधान केंद्र (आई.वी.आर.आई.) के रूप में जाना जाता है. मुक्तेश्वर से आप हिमालय की लंबी पर्वत श्रंखलाओं को देख सकते हैं. घने देवद्वार के जंगलों में सुस्ता सकते हैं और वहां बैठकर प्रकृति की खूबसूरती निहार सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें