
अलर्ट! इन 11 शहरों में हो सकती है बारिश, इसी हिसाब से बनाएं घूमने का प्लान
मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. बिहार और पंजाब सहित कई राज्यों में मौसम करवट बदल सकता है और झमाझम बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. बिहार और पंजाब सहित कई राज्यों में मौसम करवट बदल सकता है और झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालय पर बारिश के साथ ही बर्फबारी होने से ठंड थोड़ा बढ़ सकती है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ठंड एकदम से कम हो गई थी. लेकिन आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में भी सुबह के वक्त पहले के मुकाबले ज्यादा ठंड और कोहरा रहा. ऐसे में अगर आप घुमक्कड़ी का प्लान बना रहे हैं, तो इन शहरों में जान से पहले बारिश की संभावना को ध्यान में रखें. अगर आप घूमने निकल चुके हैं तो बारिश से बचने के लिए छाता साथ ले लें. अगर आज और कल में घूमने की तैयारी कर रहे हैं, तो दो दिन रुककर भी ट्रेवल प्लान बनाया जा सकता है.
Also Read:
अगर आप पंजाब और उत्तरी हरियाणा के किसी मशहूर डेस्टिनेशंस पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बारिश की संभावना आपके प्लान को खराब कर सकती है. दरअसल, बारिश में घुमक्कड़ी करना बहुत मुश्किल है. कई बार बारिश घूमने के मजे को खराब कर देती है. हालांकि, हल्की बूंदाबांदी हो तो ट्रेवल किया भी जा सकता है, क्योंकि इस दौरान मौसम खुशमिजाज हो जाता है. इसके अलावा, आप अगर उत्तराखंड और हिमाचल का टूर बना रहे हैं, तो यहां भी बारिश की संभावना बताई गई है, जिससे आपका घूमने के आनंद में विघ्न पड़ सकता है.
इन शहरों में हो सकती है बारिश
-अंबाला
-करनाल
-यमुनानगर
-पंचकुला
-चंडीगढ़
-कपूरथला
-पठानकोट
-जालंधर
-अमृतसर
-सहारनपुर
-गुरदासपुर
-रोपड़
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें