
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Rajasthan Diwas 2022: आज राजस्थान दिवस है. शौर्य, स्वाभिमान और बलिदान की ऐतिहासिक धरती राजस्थान सूबे की स्थापना 30 मार्च 1949 को हुई थी. राजस्थान दिवस के मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि आप इस राज्य के सबसे बड़े और प्राचीन शहरों में से एक अजमेर (Ajmer tourist spots) में कहां घूम सकते हैं?
अजमेर शहर अरावली पर्वतमाला से घिरा हुआ है और यहां मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित है जो कि मुस्लिमों का पवित्र तीर्थ स्थल है और दक्षिण एशिया के सबसे प्रमुख इस्लामी तीर्थ स्थलों में शामिल है. 1562 से 1579 के मध्य बादशाह अकबर हर साल ख्वाजा साहिब के आस्ताने पर माथा टेकने के लिए अजमेर आते रहे. उन्होंने यहां अकबरी मस्जिद बनवाई और समाधि स्थल को सुंदरता प्रदान की. बादशाह जहांगीर ने अजमेर में करीब तीन वर्ष तक लगातार निवास किया. बेगम नूर महल को नूरजहां का खिताब यहीं दिया.
ऐतिहासिक दृष्टि से अजमेर का वर्णन पुष्कर का उल्लेख किए बगैर अधूरा है. यहां से करीब 11 किमी की दूरी पर स्थित पुष्कर के महत्व का बाल्मीकि रामायण और महाभारत में उल्लेख मिलता है. भारत पंच सरोवरों में से पुष्कर सरोवर भी है और यहां ब्रह्माजी का एकमात्र मंदिर है. अगर आप भी अजमेर जा रहे हैं तो यहां इन 10 जगहों पर जरूर जाएं
1-अजमेर शरीफ की मजार
2-तारागढ़ फोर्ट
3-अढ़ाई दिन का झोपड़ा
4- किशनगढ़ किला
5- अकबरी मस्जिद अजमेर
6-अकबर का महल और संग्रहालय
7- फोर्ट मसूदा अजमेर
8- नारेली जैन मंदिर
9- साईं बाबा मंदिर
1- पृथ्वीराज चौहान स्मारक एवं आनासागर झील
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें