
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
घुमक्कड़ी किसको पसंद नहीं होती है. हर कोई नई-नई जगहों पर घूमकर वहां के बारे में जानना चाहता है. कई लोग भीड़भाड़ और शोरगुल की जिंदगी से कुछ वक्त के लिए बाहर निकलकर दो पल सुकूं की तलाश में यात्राएं करते हैं. यात्राएं कई तरह की होती हैं, जहां एक तरफ टूरिस्ट धार्मिक यात्राओं पर जाते हैं, वहीं दूसरी तरह पर्यटक घुमक्कड़ी और एडवेंचर्स के लिए यात्राएं करते हैं.
यात्राओं पर जाने से पहले आपको बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशंस के बारे में जरूर पता होना चाहिए, ताकि आप वहां खुद को एक्सप्लोर कर सकें. वैसे भी घुमक्कड़ी का अर्थ ही है कि नया देखना और खुद को एक्सप्लोर करते हुए अपनी जिज्ञासाओं को विस्तार देना. यहां हम आपको ट्रैवल की पांच खबरों से रूबरू करा रहे हैं, जिनके जरिए आप जान सकते हैं कि आप कहां-कहां घूम सकते हैं.
हर किसी की ख्वाहिश विदेश घूमने की होती है, पर ज्यादा खर्च के कारण मन मसोसना पड़ता है. लेकिन जब बात ऐसे देशों की हो जहां की यात्रा आप अपने स्मार्टफोन की कीमत से भी कम में कर सकते हैं तो टूरिस्टों की जिज्ञासा बढ़ जाती है. कई ऐसे देश भी हैं, जहां आप भारत से करीब 40 हजार रुपये के बजट में यात्रा पूरी कर सकते हैं. ये देश बेहद खूबसूरत हैं और यहां बड़ी तादाद में पर्यटक आते हैं. आइए इन देशों के बारे में जानते हैं जहां आप सस्ते में भ्रमण कर सकते हैं.
हर कोई थाइलैंड जाना चाहता है. ज्यादातर कपल्स यहां हनीमून मनाने और छुट्टियां बिताने जाना चाहते हैं. यह बेहद खूबसूरत देश है और सेलिब्रिटी भी बड़ी तादाद में यहां जाते हैं. थाइलैंड के बीच, समुद्र तट और यहां की शानदार लाइफ पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. आप आसानी से 40 हजार रुपये के बजट में थाइलैंड जा सकते हैं. आपको इस देश की यात्रा के लिए कई सस्ते टूर पैकेज भी मिल जाएंगे. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक कीजिए.
18,038 लोहे के टुकड़ों से बना पेरिस का एफिल टावर पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बना रहता है. इस खूबसूरत और चमचमाती रोशनी में जगमगाते हुए एफिल टावर को देखने के लिए हर साल करोड़ों की संख्या में टूरिस्ट पेरिस आते हैं. फ्रांस की संस्कृति का प्रतीक यह टावर राजधानी पेरिस में स्थित है और एक प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट है. इस एफिल टावर का निर्माण 1889 में गुस्ताव एफिल ने किया था, जिनके नाम पर इस लौहे के टावर का नाम एफिल टावर पड़ा. एफिल टावर की ऊंचाई 300 मीटर है. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक कीजिए
इस वीकएंड आप सतपुली हिल स्टेशन की सैर पर जा सकते हैं. यह खूबसूरत हिल स्टेशन उत्तराखंड में है. सतपुली हिल स्टेशन की दूरी दिल्ली से करीब 300 किलोमीटर है. इस दूरी को आप छह घंटे में तय कर सकते हैं. यह हिल स्टेशन पौड़ी और कोटद्वार को जोड़ने वाली सड़क के बीच में पड़ता है. यह बेहद शांत और प्राकृतिक नजारों से भरा हुआ ट्रैवल डेस्टिनेशन है. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक कीजिए.
इस शनिवार और रविवार आप ऋषिकेश की सैर कर सकते हैं. दो दिन का टूर बनाकर आप ऋषिकेश घूम सकते हैं और दिल्ली-एनसीआर की भीड़भाड़ से दूर दो पल सुकूं के बीता सकते हैं. वैसे भी ऋषिकेश दिल्ली-एनसीआर से ज्यादा दूर नहीं है. यहां आप सिर्फ 5 घंटे के सफर में पहुंच सकते हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक कीजिए.
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल स्थित देवलसारी में 4 जून से तितली उत्सव शुरू हो रहा है जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. देवलसारी तितली उत्सव (Devalsari Titli Utsav) तीन दिवसीय होगा जो कि 4 जून से शुरू होकर 7 जून तक चलेगा. इस फेस्टिवल का आयोजन प्रकृति आधारित पर्यटन और तितलियों को देखने को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. वैसे भी उत्तराखंड में गर्मियों के सीजन में देश और विदेश से काफी तादाद में टूरिस्ट आते हैं, जो कि यहां के हिल स्टेशनों की सैर करते हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें