Top Recommended Stories

दिल्ली-एनसीआर की भीड़भाड़ से दूर बनाइये ऋषिकेश का टूर, 5 घंटे में पहुंच जाएंगे यहां 

इस शनिवार और रविवार आप ऋषिकेश की सैर कर सकते हैं. दो दिन का टूर बनाकर आप ऋषिकेश घूम सकते हैं और दिल्ली-एनसीआर की भीड़भाड़ से दूर दो पल सुकूं के बीता सकते हैं.

Updated: April 29, 2022 1:37 PM IST

By Lalit Fulara

दिल्ली-एनसीआर की भीड़भाड़ से दूर बनाइये ऋषिकेश का टूर, 5 घंटे में पहुंच जाएंगे यहां 

इस शनिवार और रविवार आप ऋषिकेश की सैर कर सकते हैं. दो दिन का टूर बनाकर आप ऋषिकेश घूम सकते हैं और दिल्ली-एनसीआर की भीड़भाड़ से दूर दो पल सुकूं के बीता सकते हैं. वैसे भी ऋषिकेश दिल्ली-एनसीआर से ज्यादा दूर नहीं है. यहां आप सिर्फ 5 घंटे के सफर में पहुंच सकते हैं.

Also Read:

दिल्ली से 233 किमी दूर है ऋषिकेश

उत्तराखंड में स्थित हिल स्टेशन ऋषिकेश दिल्ली से महज 233 किलोमीटर दूर है. सड़क मार्ग के जरिए आप इस सफर को पांच घंटे में आसानी से तय कर सकते हैं. अगर आप वीकएंड पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ऋषिकेश से बढ़िया कोई और डेस्टिनेशन नहीं है, क्योंकि यहां आप दो दिन में घूमकर आ सकते हैं.

आप चाहें तो दिल्ली से ऋषिकेश के लिए सीधी बस भी पकड़ सकते हैं और ट्रेन से भी यहां जा सकते हैं. अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं तो ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर उतर सकते हैं. गर्मियों में यहां का मौसम बेहद खुशनुमा होता है और आप यहां अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं.

ऋषिकेश में कर सकते हैं राफ्टिंग

ऋषिकेश अपनी प्राकृतिक सुंदरता, पहाड़ और गंगा नदी के कारण फेमस है. यहां देश और विदेश से बड़ी तादाद में टूरिस्ट आते हैं. यह हिल स्टेशन युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. आप यहां राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं और गंगा नदी के किनारे योगा कर सकते हैं. ऋषिकेश घूमने के साथ ही कई तरह के एडवेंचर्स एक्टिविटी के लिए भी फेमस है. यहां आप कैंपिंग भी कर सकते हैं.

आप यहां मैगी प्वाइंट घूम सकते हैं और वाटरफॉल देख सकते हैं. ऋषिकेश में टूरिस्ट बंजी जंपिंग, राफ्टिंग और कैपिंग के साथ ही योगा भी करते हैं. यह एक ऐसी जगह है, जहां जाने के बाद आपका वापस आने का मन नहीं होगा.

ऋषिकेश में इन जगहों पर घूमें

-लक्ष्मण झूला
-राम झूला
-त्रिवेणी घाट
-स्वर्ग आश्रम
-वसिष्ठ गुफा
-गीता भवन
-योग केन्द्र
-नीलकंठ महादेव मंदिर
-भरत मंदिर
-अय्यपा मन्दिर
-कैलाश निकेतन मंदिर और परमार्थ निकेतन आश्रम

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें