
Russia Ukraine Crisis: जानिए उन दो देशों के बारे में जिन्हें यूक्रेन के साथ जंग से पहले रूस ने दी थी मान्यता, ट्रेवल डेस्टिनेशंस से लेकर सबकुछ
रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू हो गई है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार सुबह युद्ध की घोषणा की और विश्व के अन्य देशों को भी चेतावनी दी.

रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू हो गई है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार सुबह युद्ध की घोषणा की और विश्व के अन्य देशों को भी चेतावनी दी कि अगर उन्होंने ‘रूसी कार्रवाई’ में हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो उन्हें भी परिणाम भुगतने होंगे.
Also Read:
- Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के परमाणु संयंत्र को बिजली ग्रिड से फिर जोड़ा गया, रूसी मिसाइल हमले में पहुंचा था नुकसान
- रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन G20 देशों की मीटिंग शामिल होने दिल्ली आए
- Russia Ukraine War: पावरफुल रूस के सामने कैसे यूक्रेन एक साल से लड़ रहा जंग, भारत किसके साथ? जानें युद्ध में अब तक क्या हुआ
पुतिन ने साफ कहा कि अगर अन्य देशों ने इस युद्ध को लेकर हस्तक्षेप किया तो उन्हें ऐसे परिणाम भुगतने होंगे जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे. उन्होंने कहा कि कीव, खार्किव और यूक्रेन के अन्य क्षेत्रों में विस्फोटों की आवाज सुनी दी. पुतिन ने यह भी साफ कर दिया है कि अब इस युद्ध को टाला नहीं जा सकता है.
गौरतलब है कि इससे पहले रूस ने यूक्रेन के दो क्षेत्रों डोनेट्स्क और लुहान्स्क को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी थी. डोनेट्स्क और लुहान्स्क पूर्वी यूक्रेन का हिस्सा थे. इन इलाकों को डोनबास क्षेत्र के नाम से जाना जाता है. ये इलाके 2014 से ही यूक्रेनी सरकार के नियंत्रण से बाहर थे और खुद को स्वतंत्र पीपुल्स रिपब्लिक घोषित किया हुआ था. रूस ने यूक्रेन पर ऑपरेशन से पहले ही इन दोनों क्षेत्रों को स्वतंत्र देश की मान्यता दे दी थी, जिसका अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और जापान जैसे देशों ने विरोध किया था और रूस को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी.
आइए इन दोनों स्वतंत्र देशों के टूरिस्ट डेस्टिनेशंस से लेकर जनसंख्या तक सबकुछ जानते हैं
डोनेट्स्क (Dontesk)
यूक्रेन से अलग होकर स्वतंत्र देश की मान्यता पाने वाला डोनेट्स्क में कई टूरिस्ट प्लेस हैं. यह एक खूबसूरत शहर था जहां पर्यटकों के घूमने के लिए कई पार्क और चर्च हैं. इस स्वतंत्र देश की जनसंख्या 9.19 लाख से ज्यादा है.
डोनेट्स्क में इन जगहों पर जा सकते हैं पर्यटक
हालांकि, अभी यह वक्त रूस, यूक्रेन एवं स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता मिले डोनेट्स्क और लुहान्स्क घूमने का नहीं है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम आपको वहां के टूरिस्ट प्लेस बता रहे हैं.
-पार्क शचरबकोवा ( Park Shcherbakova)
-पार्क ऑफ फॉरगेड फिगर्स ( Park of Forged Figures)
-पुश्किन बलेवार्ड ( Pushkin Boulevard)
-चर्च ऑफ सेंट्स पीटर एंड फेवरोनिया (Church of Saints Peter
लुहान्स्क (Luhansk)
स्वंतत्र देश के रूप में मान्यता मिली लुहान्स्क की जनसंख्या करीब 4.1 लाख है. इस छोटे से देश में घूमने के लिए काफी टूरिस्ट स्पॉट हैं. डोनेट्स्क की तरह ही लुहान्स्क भी एक खूबसूरत देश है.
-डाहल स्ट्रीट (Dahl Street)
-विमानन तकनीकी संग्रहालय (Aviation Technical Museum)
-ललित कला संग्रहालय (Fine Arts Museum)
-सेंट पीटर और सेंट पॉल कैथेड्रल (St.Peter and St.Paul’s Cathedral)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें