
इस वीकएंड जाइये सतपुली हिल स्टेशन, दिल्ली से 300 किमी है दूर
इस वीकएंड आप सतपुली हिल स्टेशन की सैर पर जा सकते हैं. यह खूबसूरत हिल स्टेशन उत्तराखंड में है. सतपुली हिल स्टेशन की दूरी दिल्ली से करीब 300 किलोमीटर है.

इस वीकएंड आप सतपुली हिल स्टेशन की सैर पर जा सकते हैं. यह खूबसूरत हिल स्टेशन उत्तराखंड में है. सतपुली हिल स्टेशन की दूरी दिल्ली से करीब 300 किलोमीटर है. इस दूरी को आप छह घंटे में तय कर सकते हैं. यह हिल स्टेशन पौड़ी और कोटद्वार को जोड़ने वाली सड़क के बीच में पड़ता है. यह बेहद शांत और प्राकृतिक नजारों से भरा हुआ ट्रैवल डेस्टिनेशन है.
Also Read:
पूर्वी नायर घाटी नदी के तट पर स्थित सतपुली कोटद्वार और पौड़ी से लगभग समान दूरी पर है. कोटद्वार और पौड़ी को चलने वाले वाहन सतपुली में जलपान के लिए रुकते हैं.
कैसे पहुंचें सतपुली?
सतपुली का नजदीकी रेलवे स्टेशन कोटद्वार है. यहां से सतपुली के लिए टैक्सी और बस ले सकते हैं. अगर आप हवाई जहाज से जा रहे हैं तो आपको जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरना होगा और इससे आगे की दूरी टैक्सी और बस से तय करनी होगी. दिल्ली से अगर आप सतपुली जा रहे हैं तो हरिद्वार उतरकर यहां से आगे की दूरी बस और टैक्सी से तय कर सकते हैं. बस आपको सतपुली बस स्टैंड पर छोड़ देगी.
सतपुली में कहां घूमें?
सतपुली में आप नयारघाटी घूम सकते हैं. इसके अलावा, सतपुली सैन घूम सकते हैं जो बेहद खूबसूरत जगह है. ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने जंगल से घिरी हुई यह जगह प्रकृति की गोद में बसी हुई है. यहां ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. सैलानी सतपुली में बूल्ला तालाब की सैर कर सकते हैं.
यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां टूरिस्ट बोटिंग कर सकते हैं. इस झील के पास एक पार्क भी है जहां खूबसूरत फव्वारे और बांस के मचान भी लगाए गए हैं. यहां टूरिस्ट धौंरिघोरा घूम सकते हैं. जो सतपुली से करीब 6 किमी दूर है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें