
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
क्या आपको पता है कि वेटिकन सिटी और सैन मारिनो में एयरपोरट नहीं है और उसके बाद भी इन दो जगहों को देखने के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं. इन दोनों ही देशों में जाने से पहले टूरिस्ट किसी अन्य देश में लैंड करते हैं और उसके बाद यहां सड़क मार्ग से जाते हैं. हालांकि वेटिकन सिटी और सैन मारिनो के अलावा भी कई अन्य देश ऐसे हैं, जहां खुद का एयरपोर्ट नहीं है और यहां जाने के लिए किसी और देश में उतरना पड़ता है.
वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है. जो कि बेहद खूबसूरत है और यहां बड़ी तादाद में पर्यटक आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खूबसूरत देश में भी अपना कोई हवाई अड्डा नहीं है. यह देश रोम के भीतर एक स्वतंत्र शहर-राज्य है और 109 एकड़ के छोटे क्षेत्र में फैला हुआ है.
वेटिकन सिटी जाने वाले यात्रियों को पहले रोम में लियोनार्डो दा विंची-फिमिसिनो हवाई अड्डे के लिए टिकट बुक कराना पड़ता है. फिर यहां से सैलानी इस दुनिया के सबसे छोटे देश में पहुंचते हैं. इसके लिए वह यहां से टैक्सी या कैब लेते हैं. लियोनार्डो दा विंची-फिमिसिनो हवाई अड्डे से वेटिकन सिटी महज 30 किलोमीटर है.
सैन मारिनो दुनिया का पांचवां सबसे छोटा देश है. इस देश में भी हवाई अड्डा नहीं है. इस देश में जाने के लिए यात्रियों को इटली में फेडेरिको फेलिनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए टिकट बुक कराना होता है और फिर यहां पहुंचने के लिए कैब या टैक्सी लेनी होती है. फेडेरिको फेलिनी से सैन मारिनो की दूरी महज 21 किलोमीटर है, जिसे यात्री एक घंटे से कम वक्त में तय कर लेते हैं. Also Read – पतली बलखाती कमरिया चाहिए तो इन चीजों को करें डाइट में शामिल, फिर देखें कमाल
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Travel की और अन्य ताजा-तरीन खबरें