
TRAVEL: ये हैं वो खूबसूरत देश जहां नहीं है एयरपोर्ट, फिर भी सैर पर जाते हैं टूरिस्ट
क्या आपको पता है कि दुनिया में कई ऐसे देश भी हैं, जहां एयरपोर्ट नहीं है. इन देशों में खुद का हवाई अड्डा नहीं है और फिर भी यहां दुनिया के कोने-कोने से सैलानी आते हैं

क्या आपको पता है कि दुनिया में कई ऐसे देश भी हैं, जहां एयरपोर्ट नहीं है. इन देशों में खुद का हवाई अड्डा नहीं है और फिर भी यहां दुनिया के कोने-कोने से सैलानी आते हैं और इन देशों के पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट का लुत्फ उठाते हैं. इन देशों में जाने के लिए टूरिस्ट पहले किसी अन्य देश तक उड़ान भरते हैं और फिर वहां से सड़क मार्ग के जरिए इन देशों में प्रवेश करते हैं और यहां की खूबसूरती को देखते हैं. अगर आप भी इन देशों में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इनके बारे में जान लीजिए.
Also Read:
सैन मारिनो
सैन मारिनो दुनिया का पांचवां सबसे छोटा देश है. इस देश में भी हवाई अड्डा नहीं है. इस देश में जाने के लिए यात्रियों को इटली में फेडेरिको फेलिनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए टिकट बुक कराना होता है और फिर यहां पहुंचने के लिए कैब या टैक्सी लेनी होती है. फेडेरिको फेलिनी से सैन मारिनो की दूरी महज 21 किलोमीटर है, जिसे यात्री एक घंटे से कम वक्त में तय कर लेते हैं.
वेटिकन सिटी
वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है. जो कि बेहद खूबसूरत है और यहां बड़ी तादाद में पर्यटक आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खूबसूरत देश में भी अपना कोई हवाई अड्डा नहीं है. यह देश रोम के भीतर एक स्वतंत्र शहर-राज्य है और 109 एकड़ के छोटे क्षेत्र में फैला हुआ है.
वेटिकन सिटी जाने वाले यात्रियों को पहले रोम में लियोनार्डो दा विंची-फिमिसिनो हवाई अड्डे के लिए टिकट बुक कराना पड़ता है. फिर यहां से सैलानी इस दुनिया के सबसे छोटे देश में पहुंचते हैं. इसके लिए वह यहां से टैक्सी या कैब लेते हैं. लियोनार्डो दा विंची-फिमिसिनो हवाई अड्डे से वेटिकन सिटी महज 30 किलोमीटर है.
मोनाको
वेटिकन सिटी के बाद मोनाको दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश. यहां भी एयरपोर्ट नहीं है. इस देश में जाने के लिए सैलानियों को दूसरे देश में उतरना पड़ता है. यह देश तीन तरफ से फ्रांस से घिरा हुआ है. यहां जाने के लिए सैलानियों को फ्रांस के नीस कोटे डीजूर हवाई अड्डे से नाव या कैब लेनी होती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें