Top Recommended Stories

ये हैं मालदीव के 10 प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन, एक बार जरूर घूम आइये यहां

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह एक बार मालदीव जरूर घूम ले. यहां के लग्जरी और आलीशान रिसॉर्ट में ठहरे और सुंदर तटों की सैर का आनंद ले. यह खूबसूरत जगह कपल्स के बीच काफी पॉपुलर है.

Published: May 25, 2022 5:44 PM IST

By Lalit Fulara

ये हैं मालदीव के 10 प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन, एक बार जरूर घूम आइये यहां

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह एक बार मालदीव जरूर घूम ले. यहां के लग्जरी और आलीशान रिसॉर्ट में ठहरे और सुंदर तटों की सैर का आनंद ले. यह खूबसूरत जगह कपल्स के बीच काफी पॉपुलर है. यही वजह है कि मालदीव को बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशंस में भी गिना जाता है. यहां आप स्पोर्ट्स एक्टिविटी का भी आनंद ले सकते हैं. वाटर स्पोर्ट्स लवर्स के बीच भी यह डेस्टिनेशन काफी लोकप्रिय है. सबसे खास बात है कि यहां के द्वीप टूरिस्ट फ्रेंडली हैं और यहां सालभर सैलानियों को तांता लगा रहता है. यही कारण है कि दुनियाभर के सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले डेस्टिनेशंस में मालदीव भी शामिल है. आप अपनी गर्मियों की छुट्टियां बिताने, हनीमून या बिजनेस ट्रिप पर मालदीव जरूर जाएं. यहां की खूबसूरती यकीनन आपका दिल जीत लेगी. इतना ही नहीं आप फैमली और फ्रेंर्डस के साथ भी मालदीव का टूर बना सके हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप मालदीव के किन-किन पॉपुलर डेस्टिनेशंस की सैर कर सकते हैं.

Also Read:

मालदीव के 10 पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस

-माले
-बनाना रीफ
-वाधू आइलैंड
-सनसेट क्रूज
-नेशनल म्यूजियम
-कुदाहुवधू द्वीप
-हुलहुमले
-मालदीव विक्ट्री
-ग्रैंड फ्राइडे मस्जिद
-माफुशी आइलैंड

मालदीव में टूरिस्ट वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं. टूरिस्ट बनाना बोटिंग, जेट स्किनिंग, फ्लाईबोर्डिंग, कटमरैन सीलिंग, फन टियूब और पैरासेलिंग कर सकते हैं. इसके अलावा मालदीव के लजीज फूड का भी आनंद ले सकते हैं. हिंद महासागर में मौजूद ये द्वीपीय देश जनसंख्या और क्षेत्र के लिहाज से एशिया का सबसे छोटा देश है. लेकिन इसकी खूबसूरती पर्यटकों को बरबस ही अपनी तरफ खिंच लेती है. माले में टूरिस्ट प्राचीन मस्जिद और रंगीन इमारतों के दर्शन कर सकते हैं. यहां की ऊंची-ऊंची इमारतें, पेड़ और द्वीप का नीला पानी पर्यटकों को यहां आने के लिए मजबूर कर देता है.बनाना रीफ की गिनती मालदीव की सबसे प्राचीन चट्टानों में की जाती है. यहां टूरिस्ट स्कुवा डाइविंग का लुत्फ उठा सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: May 25, 2022 5:44 PM IST