
ये हैं वो 3 देश जहां की यात्रा आप 40 हजार रुपये से भी कम में कर सकते हैं, जान लीजिए इनके बारे में
हर किसी की ख्वाहिश विदेश घूमने की होती है, पर ज्यादा खर्च के कारण मन मसोसना पड़ता है. लेकिन जब बात ऐसे देशों की हो जहां की यात्रा आप अपने स्मार्टफोन की कीमत से भी कम में कर सकते हैं तो टूरिस्टों की जिज्ञासा बढ़ जाती है.

हर किसी की ख्वाहिश विदेश घूमने की होती है, पर ज्यादा खर्च के कारण मन मसोसना पड़ता है. लेकिन जब बात ऐसे देशों की हो जहां की यात्रा आप अपने स्मार्टफोन की कीमत से भी कम में कर सकते हैं तो टूरिस्टों की जिज्ञासा बढ़ जाती है. कई ऐसे देश भी हैं, जहां आप भारत से करीब 40 हजार रुपये के बजट में यात्रा पूरी कर सकते हैं. ये देश बेहद खूबसूरत हैं और यहां बड़ी तादाद में पर्यटक आते हैं. आइए इन देशों के बारे में जानते हैं जहां आप सस्ते में भ्रमण कर सकते हैं.
Also Read:
थाइलैंड
हर कोई थाइलैंड जाना चाहता है. ज्यादातर कपल्स यहां हनीमून मनाने और छुट्टियां बिताने जाना चाहते हैं. यह बेहद खूबसूरत देश है और सेलिब्रिटी भी बड़ी तादाद में यहां जाते हैं. थाइलैंड के बीच, समुद्र तट और यहां की शानदार लाइफ पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. आप आसानी से 40 हजार रुपये के बजट में थाइलैंड जा सकते हैं. आपको इस देश की यात्रा के लिए कई सस्ते टूर पैकेज भी मिल जाएंगे.
श्रीलंका
श्रीलंका एक ऐसा देश है जहां आप सस्ते में और अपने बजट में घूम सकते हैं. इस देश की यात्रा का खर्च आपके स्मार्टफोन की कीमत से भी कम आएगा. श्रीलंका एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय देश है, जहां भारत से सबसे सस्ते में घूमा जा सकता है. अगर आपके पास 40 हजार रुपये का बजट है तो आप श्रीलंका घूम सकते हैं. यह बेहद खूबसूरत देश है जो कि इस वक्त आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और कंगाल हो चुका है.
सिंगापुर
अगर आपको लगता है कि सिंगापुर महंगा देश है तो आप गलत नहीं है. लेकिन कुछ ट्रिक और बेहतर प्लानिंग के जरिए आप सिंगापुर सस्ते में भी घूम सकते हैं. अगर आपने सही से प्लानिंग की और रिसर्च की तो आप इस कलरफुल देश की यात्रा 40 हजार रुपये में कर सकते हैं. यहां से भारत की फ्लाइट का टिकट 22 हजार रुपये से 25 हजार रुपये के बीच बैठता है. अगर आपको सस्ता और बेहतर टूर पैकेज मिल जाता है तो आप इस देश की यात्रा करीब 50 हजार रुपये में कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें