दिल्ली-एनसीआर से सटे हुए हैं ये 4 बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, यहां वीकेंड में घूमकर आप ले सकते हैं प्रकृति का आनंद

आइए उन चार जगहों के बारे में जानते हैं जहां आप दिल्ली-एनसीआर से बेहद कम खर्चे और एक दिन की यात्रा पर ही घूम सकते हैं.

Updated: February 23, 2022 12:56 PM IST

By Lalit Fulara

ट्रैवल डेस्टिनेशंस
दिल्ली-एनसीआर स्थित बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशंस

आप अपनी व्यस्त जीवनशैली में उलझे हुए हैं और दो पल सुकूं चाहते हैं तो वीकेंड में कहीं घूमने निकल जाएं. दरअसल, मानसिक शांति और सुकूं के लिए यात्राओं से बेहतर कोई जरिया नहीं है. यात्राएं आपको स्वंय से जोड़ती हैं और आपके तनाव को भी कम करती हैं. इसके अलावा आप यात्राओं के जरिए तरोताजा भी महसूस करते हैं. सबसे खास बात है कि अगर आपके पास वक्त नहीं है और आप चार-पांच दिन की छुट्टी लेकर कहीं बाहर घूमने नहीं जा सकते हैं, तो वीकेंड पर नजदीकी जगहों को एक्सप्लोर कर लें. अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो आपके लिए घूमने के लिए चार बेहद अच्छी जगहें हैं जहां आप प्रकृति का असली आनंद भी ले सकते हैं और खुद को तरोताजगी से भी भर सकते हैं. आइए उन चार जगहों के बारे में जानते हैं जहां आप दिल्ली-एनसीआर से बेहद कम खर्चे और एक दिन की यात्रा पर ही घूम सकते हैं.

Also Read:

दिल्ली-एनसीआर में घूमने की चार प्रमुख जगहें

सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान

सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान दिल्ली से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह राष्ट्रीय उद्यान गुरुग्राम और झज्जर हाईवे पर सुल्तानपुर गांव में स्थित है. अगर आप गुरुग्राम से यहां जा रहे हैं तो आपके लिए यह ट्रैवल डेस्टिनेशन 15 किलोमीटर की दूरी पर पड़ेगी. यहां आप प्रकृति और पक्षियों को निहार सकते हैं और एक दिन में ही यहां घूमकर वापस आ सकते हैं.

पक्षी प्रेमियों के लिए यह सबसे सही जगह है. करीब सौ साल से यह स्थान पक्षियों और झील की खूबसूरती से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते आ रहा है. यहां विदेश से आने वाले पक्षी सितंबर महीने से आने शुरू हो जाते हैं और मार्च तक झील और वहां के आस-पास के जगहों पर आराम करते है. बताया जाता है कि सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान में करीब 250 प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. यहां जाकर आपके मन को सुकूं का अनुभव होगा. सुल्तानपुर को सन् 1972 में ‘वाटर बर्ड रिर्जव’ के रूप में घोषित किया गया था. पहले यह केवल पक्षी विहार ही था लेकिन 1989 में नेशनल पार्क बनाया गया. इस राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश के लिए आपको शुल्क देना होता है. इसके अलावा आपको अपना आधिकारिक पहचान पत्र भी दिखाना होगा.

इन पक्षियों को सकते हैं देख
इस राष्ट्रीय उद्यान में आप बिल बत्तख, यूरेशियन थिक नीज, छोटे बगुले, सफेद गले वाले किंगफिशर, कबूतर, नीलकंठ, कॉमन हूप्स, इंडिया क्रेस्टेड लार्क्स आदि पक्षी देख सकते हैं. इसके अलावा ठंड के मौसम में आप यहां स्टॉर्क, राजहंस, येलो वैगटेल्स, पेलिकन, साइबेरियाई सारस, काले पंखों वाला स्टिल्ट, जलकाग, कॉमन ग्रीनशैंक्स, कुरजां आदि पक्षी देख सकते हैं. ये पक्षी इस राष्ट्रीय उद्यान की ओर ठंड के मौसम में पलायन करते हैं.

ओखला पक्षी विहार

ओखला पक्षी विहार दिल्ली-नोएडा सीमा पर स्थित है. यहां 300 से ज्यादा प्रकार की पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. इस पक्षी विहार में आपको दूर-दराज से आए प्रवासी पक्षी भी नजर आएंगे. सबसे खास बात है कि यहां आप एक दिन में ही घूम सकते हैं. आप वीकेंड पर परिवार और दोस्तों के साथ जाकर ओखला पक्षी विहार देख सकते हैं और यहां बैठकर सुकूं पा सकते हैं.

यहां चारों ओर यमुना का बहता पानी और पक्षियों की चहचहाहट आपका दिल जीत लेगी. ओखला पक्षी विहार में हर साल नवंबर के शुरुआत और मार्च के अंत तक पक्षी आते है. यहां हर साल यूरोप, अमेरिका, कनाडा, साइबेरिया, तिब्बत और कई देशों से हजारों मील की दूरी तय करके ये प्रवासी पक्षी आते हैं और यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. सैलानी भी यहां विदेशी पक्षियों को देखने में बड़ी तादाद में पहुंचते हैं. इस पक्षी विहार में विदेशों के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, केरल और जम्मू-कश्मीर से भी प्रवासी पक्षी आते हैं. मार्च महीने के बाद ये सारे प्रवासी पक्षी अपनी-अपनी जगहों की ओर वापस लौट जाते हैं. ओखला पक्षी विहार की स्थापना 1990 में हुई थी। यह जगह 3.4 स्क्वायर किलोमीटर में फैली हुई है.

दमदमा लेक

आप अगर परिवार के साथ पिकनिक पर जाने की सोच रहे हैं तो दिल्ली से सटी हुई दमदमा लेक जा सकते हैं. यहां आप अपना अच्छा समय परिवार के साथ बिता सकते है. ये झील दिल्ली से करीब 60 किलोमीटर दूर है. यहां आप नौका विहार का भी लुफ्त उठा सकते है. यह सस्ती और बेहतरीन ट्रिप साबित होगी. दमदमा लेक हरियाणा में स्थित है और इसकी स्थापना 1947 में हुई थी. वैसे भी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित एनसीआर क्षेत्र के सैलानियों के लिए एक पसंदीदा पर्यटन स्थल है. इस झील में अरावली पहाड़ी से बारिश का पानी का इकट्ठा होता है. यहां पर्यटक पैडल व चप्पू नाव में बोटिंग का आनंद ले सकते हैं.

आप अपने दोस्तों के साथ दमदमा लेक वोटिंग के लिए जा सकते हैं. पैडल बोटिंग के लिए आपको करीब 150 रुपये और चप्पू नाव के लिए करीब 200 रुपये देने होंगे. इस पर्यटक स्थल पर यात्री बस और खुद के वाहन से पहुंच सकते हैं. गुरुग्राम बस स्टैंड से गुरुग्राम-सोहना मेन रोड से वाया रिठौज-सोहना रूट पर दमदमा गांव तक बस यातायात की सुविधा है.

नैनी लेक

नैनी लेक दिल्ली में स्थित है। यहां जाकर आप तरोताजा महसूस कर सकते हैं. दिल्ली के मॉडल टॉउन स्थित नैनी लेक को आप एक दिन में ही घूम सकते हैं. यह लेक सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुलती है. दिल्ली-एनसीआर के निवासियों के लिए यह एक बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है. यहां जाकर आप परिवार और दोस्तों के साथ नौका विहार का आनंद ले सकते हैं. कोरोना काल में यह झील बंद थी लेकिन अब खुल गई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 21, 2022 4:00 PM IST

Updated Date: February 23, 2022 12:56 PM IST