Top Recommended Stories

Ukraine Russia Crisis: बेहद खूबसूरत है यूक्रेन की राजधानी कीव, 30 लाख है आबादी, ये हैं फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशंस

यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस ने कई धमाके किये हैं और इस खूबसूरत शहर की कई जगहें खंडहर हो गई हैं.चारों तरफ युद्ध की विभिषिका है और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. युद्ध की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वे चिंतित और विचलित करने वाली हैं.

Updated: February 25, 2022 10:36 AM IST

By Lalit Fulara

Ukraine Russia Crisis: बेहद खूबसूरत है यूक्रेन की राजधानी कीव, 30 लाख है आबादी, ये हैं फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशंस

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का शुक्रवार को दूसरा दिन है.यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की का कहना है कि इस लड़ाई में अब तक 10 सैन्य अधिकारियों सहित 137 लोग मारे गए हैं और 316 लोग घायल हुए हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस ने कई धमाके किये हैं और इस खूबसूरत शहर की कई जगहें खंडहर हो गई हैं.चारों तरफ युद्ध की विभिषिका है और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. युद्ध की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वे चिंतित और विचलित करने वाली हैं.

Also Read:

वैसे भी यूक्रेन की राजधानी कीव बेहद खूबसूरत शहर है. इस शहर का आकर्षण पर्यटकों को बरबस ही अपनी तरफ खींच लेता है. इस वक्त युद्ध के कारण यह शहर विनाश के मुहाने पर खड़ा है. 30 लाख के करीब जनसंख्या वाले इस शहर में सेंट सोफिया कैथेड्रल है, जिसका नाम इस्तांबुल में छठी शताब्दी के हागिया सोफिया कैथेड्रल के नाम पर रखा गया था. यह शहर का सबसे प्रसिद्ध स्थल है. इसके अलावा भी यहां देखने के लिए बहुत कुछ है. आइए आपको कीव की फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशंस के बारे में बताते हैं…

गुलाबी झील (The Pink Lake)

यूक्रेन में कई गुलाबी झीलें हैं, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इन झीलों का पानी गुलाबी हो जाता है जिसकी वजह से ये देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं. झीलों का पानी शैवाल के कारण गुलाबी होता है. शैवाल बड़ी मात्रा में बीटा-कैरोटीन का उत्पादन करती हैं, जिसकी वजह से पानी का रंग बदल जाता है और झील गुलाबी हो जाती है.

ल्वीव (Lviv)

ल्वीव यूक्रेन की सांस्कृतिक राजधानी है. टूरिस्ट सबसे ज्यादा ल्वीव घूमने जाते हैं. इस शहर का नाम रूथेनिया के राजा डैनियल के सबसे बड़े बेटे लियो के नाम पर रखा गया है. यहां घूमने के लिए कई जगहें हैं. ल्वीव पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र है. यहां टूरिस्ट ओल्ड टाउन, सेंट जॉर्ज कैथेड्रल, मार्केट स्क्वायर और चैपल ऑफ द बोइम फैमिली जैसे पर्यटक स्थलों को देख सकते हैं.

इसी तरह से पर्यटक पश्चिमी यूक्रेन में स्थित उजहोरोड भी घूम सकते हैं. यहां फेमस चेरी ब्लॉसम उत्सव होता है जिसे देखने के लिए पर्यटक यहां आते हैं. हालांकि इस वक्त यूक्रेन और उसकी राजधानी कीव में घूमने जाने का वक्त नहीं है क्योंकि यह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का वक्त है.

सेंट सोफिया कैथेड्रल

यह कीव का सबसे पुराना चर्च है जो कि बेहद फेमस है. सेंट सोफिया कैथेड्रल का निर्माण 11वीं शताब्दी की शुरुआत में यारोस्लाव द वाइज की जीत का जश्न मनाने के लिए किया गया था. यारोस्लाव द वाइज ने इस शहर को आदिवासी हमलावरों से बचाया था. यह चर्च यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 25, 2022 10:27 AM IST

Updated Date: February 25, 2022 10:36 AM IST