
उत्तराखंड में 4 जून से शुरू होगा देवलसारी तितली उत्सव, जानिए इसके बारे में
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल स्थित देवलसारी में 4 जून से तितली उत्सव शुरू हो रहा है जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. देवलसारी तितली उत्सव (Devalsari Titli Utsav) तीन दिवसीय होगा जो कि 4 जून से शुरू होकर 7 जून तक चलेगा.

Uttarakhand Devalsari Titli Utsav: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल स्थित देवलसारी में 4 जून से तितली उत्सव शुरू हो रहा है जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. देवलसारी तितली उत्सव (Devalsari Titli Utsav) तीन दिवसीय होगा जो कि 4 जून से शुरू होकर 7 जून तक चलेगा. इस फेस्टिवल का आयोजन प्रकृति आधारित पर्यटन और तितलियों को देखने को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. वैसे भी उत्तराखंड में गर्मियों के सीजन में देश और विदेश से काफी तादाद में टूरिस्ट आते हैं, जो कि यहां के हिल स्टेशनों की सैर करते हैं.
Also Read:
कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो सालों से उत्तराखंड का पर्यटन उद्योग पूरी तरह से चौपट हो गया था जो अब धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है. टूरिस्ट नैनीताल से लेकर ऋषिकेश और अन्य टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर जा रहे हैं.
ऐसे में यह टूरिस्टों के लिए एक अच्छा मौका है जिसमें वह तितली उत्सव भी देख सकते हैं और देवलसारी के आसपास की जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फेस्टिवल में बटरफ्लाई, बर्ड एंड मॉथ वॉचिंग, बटरफ्लाई फोटोग्राफी, नेचर और हेरिटेज वॉक सुविधा होगी. गौरतलब है कि भारत में अब तितली पर्यटन भी गति पकड़ रहा है. हाल ही में दिल्ली में तितली पार्क खुला है. अगर आप तितली प्रेमी हैं और प्रकृति का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इस फेस्टिवल में जा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें