
विश्व में रहने के लिए सबसे बेहतरीन शहर है वियना, जानिये कहां घूम सकते हैं यहां
क्या आपकी इच्छा नहीं होती कि आप किसी ऐसे शहर में रहे, जो दुनिया में रहने लायक सबसे अच्छे शहरों की सूची में अव्वल हो. जहां न गंदगी हो और न ही प्रदूषण, बस चारों तरफ प्रकृति हो और आप वहां सुकून और शांति से रह सके.

क्या आपकी इच्छा नहीं होती कि आप किसी ऐसे शहर में रहे, जो दुनिया में रहने लायक सबसे अच्छे शहरों की सूची में अव्वल हो. जहां न गंदगी हो और न ही प्रदूषण, बस चारों तरफ प्रकृति हो और आप वहां सुकून और शांति से रह सके. अगर आपकी ख्वाहिश भी कुछ ऐसी ही है, तो आपको बता दें कि दुनिया में रहने के लिए सबसे बेहतरीन शहर ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना है.
Also Read:
जबकि भारतीय शहर इस सूची में 100 शीर्ष शहरों में भी जगह नहीं बना पाये हैं. जिस दिल्ली में आप रह रहे हैं, वो इस सूची में 112 वें पायदान पर है. मुंबई की हालत इससे भी ज्यादा खराब है. यह शहर इस सूची में 177 वें पायदान पर है. ‘द इकनॉमिस्ट’ पत्रिका ने वार्षिक वैश्विक लिवेबिलिटी सूचकांक जारी किया है. जिसमें वियना दुनिया का सबसे बेहतरीन और रहने योग्य शहर है. आइये जानते हैं इस शहर और यहां के पर्यटक स्थलों के बारे में.
डेन्यूब नदी के किनारे बसा है खूबसूरत वियना शहर
खूबसूरत वियना शहर डेन्यूब नदी के किनारे बसा हुआ है. यह शहर ऑस्ट्रिया की राजधानी है. वियना अपने शाही महलों, ओपेरा और आकर्षक संग्रहालयों के लिए जाना जाता है. यहां के कॉफी हाउस दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. ऐसा कहा जाता है कि अगर आपको दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर देखना हो, तो एक बार अपने जीवनकाल में वियना जरूर जाना चाहिए. यूरोप का यह शहर कपल्स के बीच बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर भी मशहूर है. यह शहर प्रसिद्ध संगीतकारों, कवियों और कलाकारों की धरती रही है. यहां की वास्तुकला बरबस ही पर्यटकों को अपनी तरफ खिंच लेती है. अगर आप वियना जा रहे हैं, तो यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर जरूर करें.
वियना के प्रमुख पर्यटन स्थल
वियना में घूमने के लिए बहुत-सी जगहें हैं. यहां आप सेंट स्टीफन कैथेड्रल की सैर कर सकते हैं. यह चर्च दुनियाभर में प्रसिद्ध है और इसकी वास्तुकला सबसे अनोखी है. इस चर्च की भव्य ऊंचाई आपको हैरान कर देगी. वियना में सैलानी हॉफबर्ग जा सकते हैं. यह 13वीं सदी का महल है जो 59 एकड़ में बसा हुआ है. इस महल में 2,600 कमरे हैं और 18 इमारतों का समूह शामिल है. इस महल में ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति निवास करते हैं.
वियना में आप स्कॉनब्रुन पैलेस और गार्डन की सैर कर सकते हैं. यह स्मारक बेहद खूबसूरत है. वियना में आप ओपेरा हॉउस की सैर कर सकते हैं. वैसे भी वियना के ओपेरा और कॉफी दुनियाभर में मशहूर है. वियना स्टेट ओपेरा दुनिया के शीर्ष ओपेरा हाउसेस में शुमार है. इस ओपेरा हाउस को 1869 में स्थापित किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें