
घूमिये जापान का वह शहर जहां हिंदू देवी-देवताओं को पूजते हैं लोग, सिटी का नाम ही है 'देवी लक्ष्मी'
जापान में घूमने के लिए एक से एक फेमस डेस्टिनेशंस हैं. हालांकि, अभी कोरोना वायरस के कारण टूरिस्टों का देश में प्रवेश प्रतिबंधित है. मार्च की पहली तारीख से इस देश के बॉर्डर खुल जाएंगे और सूबे में प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर दिया जाएगा.

जापान में घूमने के लिए एक से एक फेमस डेस्टिनेशंस हैं. हालांकि, अभी कोरोना वायरस के कारण टूरिस्टों का देश में प्रवेश प्रतिबंधित है. मार्च की पहली तारीख से इस देश के बॉर्डर खुल जाएंगे और सूबे में प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर दिया जाएगा. इससे बिजनेस ट्रेवलर और अंतरराष्ट्रीय छात्रों को फायदा मिलेगा. लेकिन अगर आप घूमने के लिए जापान जाने की सोच रहे हैं, तो आपको इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि अभी पर्यटकों के प्रवेश पर रोक जारी रखी गई है.
Also Read:
माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार इस प्रतिबंध को भी खत्म कर देगी और टूरिस्ट जापान की सैर पर जा सकेंगे. लेकिन यहां हम आपको जापान के एक ऐसे शहर के बारे में बता रहे हैं, जहां हिंदू देवी-देवताओं की पूजा होती है और शहर का नाम ही धन की देवी मां लक्ष्मी के नाम पर पड़ा हुआ है.
देवी लक्ष्मी के नाम पर ही है शहर का नाम
जापान पूर्वी एशिया में एक द्वीपीय देश है. यह उत्तर पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित है. पर्यटक यहां माउंट फूजी, इम्पेरियल टोक्यो, हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क और टेंपल सिटी इत्यादी पर्यटक स्थलों को देखने के लिए आते हैं. इसके अलावा, पर्यटक किचिजोई शहर को भी देखने के लिए आते हैं.
यही वह शहर है जिसका नाम हिंदू देवी लक्ष्मी के नाम पर है. दरअसल, किचिजोई का मतलब देवी लक्ष्मी होता है. यहां के लोग देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं और उनका मंदिर भी मौजूद है. जिस तरह से भारत में देवी लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में पूजा जाता है, उसी तरह जापान के इस शहर में भी धन और वैभव के लिए देवी लक्ष्मी यानी कि किचिजाई की पूजा होती है.
टोक्यो से 18 किलोमीटर दूर है किचिजोई शहर
किचिजोई, टोक्यो से 18 किलोमीटर दूर है. जापान की यात्रा पर जाने वाले पर्यटक किचिजोई मंदिर भी जरूर जाते हैं और लक्ष्मी देवी के दर्शन करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर के दर्शन करने से व्यक्ति की धन की मुश्किलें दूर होती हैं. मंदिर के साथ ही इस शहर में घूमने के लिए और भी कई चीजें हैं.
पर्यटक यहां शॉपिंग कर सकते हैं और रेस्टोरेंट में जापानी व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा, इनोकाशीरा पार्क, गिल्बी म्यूजियम और नकामीची डोरी एवेन्यू देख सकते हैं. वैसे भी जापान में कई ऐसे मंदिर हैं जो कि हिंदू देवी-देवताओं को समर्पित हैं. जापानी भाषा में कई शब्द संस्कृत से लिए गए हैं. यही वजह है कि लक्ष्मी देवी को वहां किचिजोई कहा जाता है. बताया जाता है कि जापानी में संस्कृत और तमिल से करीब 500 शब्द लिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें