73 हजार रुपये में 6 दिन के लिए घूमिये अंडमान, सेलुलर जेल में देखिये लाइट एंड साउंड शो

IRCTC Andaman Nicobar Tour Packages: फरवरी महीने में आप 6 दिन के लिए अंडमान घूम सकते हैं. IRCTC अंडमान टूर पैकेज लाया है जिसके जरिए सिंगल यात्रा पर आप 73 हजार रुपये खर्च कर अंडमान में 6 दिन का टूर कर सकते हैं और यहां के सेलुलर जेल में लाइट एंड साउंड शो देख सकते हैं.

Published: January 31, 2023 9:00 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Lalit Fulara

73 हजार रुपये में 6 दिन के लिए घूमिये अंडमान, सेलुलर जेल में देखिये लाइट एंड साउंड शो

IRCTC Andaman Nicobar Tour Packages: फरवरी महीने में आप 6 दिन के लिए अंडमान घूम सकते हैं. IRCTC अंडमान टूर पैकेज लाया है जिसके जरिए सिंगल यात्रा पर आप 73 हजार रुपये खर्च कर अंडमान में 6 दिन का टूर कर सकते हैं और यहां के सेलुलर जेल में लाइट एंड साउंड शो देख सकते हैं. आइये IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Also Read:

10 फरवरी से शुरू होगा यह टूर पैकेज

IRCTC का यह हवाई टूर पैकेज लखनऊ से शुरू होगा. यात्रियों को अगले महीने लखनऊ से कोलकाता एवं अंडमान की सैर कराई जाएगी. IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत 10 फरवरी से 15 फरवरी तक होगी. यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रातों का है. इस टूर पैकेज में यात्रियों को कोलकाता और अंडमान के पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी. टूर पैकेज में यात्री कालीघाट मंदिर, सेलुलर जेल, कोरबाइन कोव बीच, राधानगर बीच व कालापत्थर बीच एवं बाराटांग आइलैंड की सैर करेंगे. इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से कोलकाता और कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर के साथ-साथ वापसी यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट द्वारा की गई है.

इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था IRCTC की तरफ से की जाएगी. यात्रियों को ब्रेकफास्ट एवं डिनर मिलेगा. इस टूर पैकेज में यात्री 14 फरवरी को बाराटांग आइलैंड एवं पोर्ट ब्लेयर में वैलेंटाइन डे मना सकते हैं. इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा पर 73,330 रुपये का किराया देना होगा. दो लोगों के साथ यात्रा पर प्रति व्यक्ति 58,560 रुपये का किराया देना होगा और तीन व्यक्तियों के साथ यात्रा पर प्रति व्यक्ति 57,180 रुपये का किराया देना होगा. इस टूर पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक बेवसाइट www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2023 9:00 AM IST