
DELHI से 100 किमी की दूरी पर हैं ये जगहें, फौरन बना लीजिए प्लान
हिमाचल प्रदेश में कई खूबसूरत झीलें हैं. इन झीलों को देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी यहां आते हैं. इन झीलों की प्राकृतिक खूबसूरती सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देती है. अगर आप हिमाचल प्रदेश का टूर बना रहे हैं, तो हम आपको यहां की दो सुंदर झीलों पराशर झील और चंद्रताल झील घूमने की सलाह देंगे. ये दोनों ही झीलें बेहद सुंदर हैं और प्रकृति की गोद में बसी हुई हैं. वैसे तो समूचा हिमाचल प्रदेश बेहद खूबसूरत है और यहां कई हिल स्टेशन मौजूद हैं, जहां छुट्टियां बिताने और घूमने देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं. यहां सैलानी वादियों, पहाड़ों, घाटियों और नदियों को देखते हैं. प्रकृति के अनुपम सौंदर्य के बीच कुछ वक्त बितात हैं. शांत और सुकून देने वाले वातावरण में जिंदगी का तनाव कम करते हैं.
हिमाचल प्रदेश में सैलानी पराशर और चंद्रताल झील घूम सकते हैं. पराशर झील 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह झील घने जंगल और धौलाधर के बर्फ से ढंके पर्वतों के मनोरम दृश्य के लिए जानी जाती है. पराशर झील की परिधि 300 मीटर है. ऐसा माना जाता है कि इस झील का निर्माण ऋषि पराशर ने किया था. इस पवित्र झील में लोग पराशर ऋषि की पूजा के लिए जाते हैं और मानते हैं. यहां मेला भी लगता है. आप इस झील की सैर कर सकते हैं. इसी तरह से सैलानी चंद्रताल झील भी देख सकते हैं. यह झील इतनी खूबसूरत है कि इसके किनारे बैठकर सैलानी हिमालय को निहार सकते हैं. यहां से आपको बर्फ से ढंके हुए खूबसूरत पहाड़ नजर आएंगे. आप झील के पास अपनी तस्वीरें खिंचवा सकते हैं और रील्स बना सकते हैं.
चंद्रताल झील समुद्र तल से करीब 4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस झील की गिनती भारत की सबसे खूबसूरत झीलों में होती है. यहां तक की अगर भारत के सबसे ऊंचाई वाली झीलों को देखा जाए तो उसमें चंद्रताल झील भी शामिल है. अपने अर्धचंद्राकार आकार की वजह से ही इस झील का नाम चंद्राकार झील पड़ा है. शांत और सुकून से भरे हुए प्राकृतिक वातावरण के बीच बसी इस झील को एक बार देखने के बाद बार-बार देखने को मन करता है. जितनी ही खूबसूरत यह झील है, उतनी ही खूबसूरत इसके आसपास की लोकेशन भी है. इस झील तक सैलानी ट्रैक करके ही पहुंच सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Travel की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates