Top Recommended Stories

17 साल की किशोरी 22 लोगों ने किया रेप, आरोपियों पर गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई

ललितपुर जिले में 17 साल की एक लड़की से हुए सामूहिक बलात्कार के एक मामले में पुलिस ने 28 में से 22 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई की है.

Published: May 29, 2022 11:48 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

17 साल की किशोरी 22 लोगों ने किया रेप, आरोपियों पर गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई
school girl deliver baby

ललितपुर (उत्तर प्रदेश): ललितपुर जिले में 17 साल की एक लड़की से हुए सामूहिक बलात्कार के एक मामले में पुलिस ने 28 में से 22 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई की है. किशोरी के साथ यह घटना करीब सात माह पूर्व घटित हुई थी, जिसमें सपा, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्षों, उसके पिता, चाचा सहित कुल 28 आरोपी बनाए गए थे. सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद मिश्र ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष तिलक यादव, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार, अरविन्द यादव, महेंद्र दुबे, सोनू समैया, महेंद्र सिंघई, प्रवोध नारायण तिवारी, नीरज तिवारी, राजू यादव उर्फ राजेंद्र यादव, राजेश जैन झोझिया, महेंद्र यादव, कोमलकांत सिंघई, पीड़ित किशोरी के पिता, ताऊ, चाची, चचेरे भाई सहित नौ परिजनों के विरुद्ध गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई की गई है.

Also Read:

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के आदेश पर पूर्व सपा, बसपा जिलाध्यक्ष सहित 22 लोगों के खिलाफ गैंग बनाकर नाबालिग किशोरियों से छेड़छाड़ और बलात्कार जैसे अपराध करने का आरोप पाते हुए गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई की है. मिश्र ने बताया कि पुलिस गिरोह के सरगना तिलक यादव तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. गौरतलब है कि किशोरी ने अपने पिता और नौ परिजनों के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के तत्कालीन जिलाध्यक्ष तिलक यादव, बहुजन समाज पार्टी के तत्कालीन जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार सहित दो दर्जन से अधिक लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म और षड्यंत्र करने के आरोप लगाए थे.

पुलिस ने किशोरी की तहरीर पर सभी आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़, सामूहिक दुष्कर्म करने, मारपीट, नशीला पदार्थ खिलाने, जान से मारने की धमकी देने सहित पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था. नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष तिलक यादव व बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार करीब छह महीने तक जेल में बंद रहे. अप्रैल महीने में दोनों जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आए थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.