Top Recommended Stories

Muradnagar Incident: मुरादनगर श्मशान घाट पर छत ढहने से 23 की मौत, सीएम योगी ने जांच के दिए आदेश, पीएम मोदी ने जताया दुख

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक मृतक के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.

Published: January 3, 2021 9:43 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Gaurav Tiwari

Muradnagar Crematorium Roof Collapes Incident: मुरादनगर में श्मशान घाट पर छत ढहने से 23 की मौत, सीएम योगी ने जांच के दिए आदेश, पीएम मोदी ने जताया दुख

Muradnagar Crematorium Roof Collapes Incident: उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में रविवार को एक श्मशान घाट पर छत ढह जाने से 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 15 अन्य घायल हो गये. उनमें करीब सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जब छत ढही, तो बारिश से बचने के लिए कई लोग इमारत के नीचे खड़े थे जिसे हाल ही में बनाया गया था.

इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, वे सभी पुरूष और जयराम के रिश्तेदार या पड़ोसी थे, जिनका उस वक्त वहां अंतिम संस्कार हो रहा था. बचावकर्मी यह सुनिश्चित करने के लिए घंटों तक मलबा हटाते रहे कि कहीं कोई और उसमें न फंसा हो.

You may like to read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में एक श्मशान घाट में शेल्टर की छत ढह जाने से 23 लोगों की मौत हो जाने पर दु:ख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. पीएम मोदी ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दु:ख पहुंचा है. राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में लोगों की मौत पर दु:ख जताया है. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने मेरठ के मंडलायुक्त और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को घटना पर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश भी दिया है.

यह हादसा मुरादनगर के उखलारसी में हुआ और इस घटना के बाद श्मसान घाट पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे. उसके बाद पुलिस पहुंची और फिर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की इकाई पहुंची. सभी मलबे से मृतकों एवं घायलों को निकालने में जुट गये.

गाजियाबाद ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि इस घटना में 23 लोगों की मौत होने के अलावा 15 अन्य को घायल अवस्था में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. शाम तक उनमें से कम से कम 18 की पहचान कर ली गयी.


केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वी के सिंह तथा पुलिस एवं नागरिक प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय भाजपा विधायक अतुल गर्ग ने यहां सरकारी अस्पताल में कुछ घायलों से मुलाकात की.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>