यूपी में कोरोना के 275 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7,445 हुआ, बढ़ी मृतकों की संख्‍या

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से अबत 4,410 लोग मुक्त हो चुके हैं, वहीं, 2,834 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है

Published: May 29, 2020 10:48 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

यूपी में कोरोना के 275 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7,445 हुआ, बढ़ी मृतकों की संख्‍या
(फोटो प्रतीकात्‍मक)

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 275 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,445 पहुंच गई है, जिसमें से 4,410 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 2,834 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण से और 4 और लोगों की मौत हो गई, जिससे प्रदेश में इस महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 201 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार रात जारी बुलेटिन में बताया गया कि अब तक प्रदेश में 7,445 कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं, जिनमें से 4,410 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 2,834 संक्रमित उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में जिन चार संक्रमितों की मौत हुई है वे गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, अम्बेडकर नगर तथा उन्नाव के रहने वाले थे.

इससे पहले प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से चेतावनी आने पर लोगों को नियंत्रण कक्ष से कॉल किया जा रहा है. अब तक कुल 40,920 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई है. उन्होंने बताया कि समस्त जिलों को पल्स ऑक्सीमीटर (शरीर में ऑक्सीजन का स्तर मापने की मशीन) एवं 50-50 थर्मल स्कैनर उपलब्ध करा दिए गए हैं.

प्रसाद ने बताया कि आशा कार्यकर्ता बाहर से आए श्रमिकों के घर पर जाकर सम्पर्क कर उनके लक्षणों का परीक्षण कर रही हैं, जिसके आधार पर आवश्यकतानुसार उनके नमूनों को एकत्र कर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता अब तक 10,48,550 कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर संपर्क किया है और उनमें से 986 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाये गए.

प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है. अब तक 12,998 क्षेत्रों में 96,773 निगरानी टीम ने 75,80,563 घरों के 3,81,85,073 लोगों का सर्वेक्षण किया गया.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.