नई दिल्ली: इंडियन रेलवे ने बताया कि इलाहाबाद में कुंभ मेले की तैयारियों के तहत 700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. कुंभ मेले की शुरूआत अगले साल 15 जनवरी से होगी.
GOOD NEWS: कुंभ से पहले इलाहाबाद और लखनऊ के बीच चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन, दिल्ली के लिए अंत्योदय
परियोजना के तहत रेलवे की ओर से इलाहाबाद जंक्शन पर चार बड़े अहाते बनाये गये हैं, जिनमें करीब 10 हजार तीर्थयात्री ठहर सकते हैं. इनमें से दो अहाते इस महीने के अंत तक पूरे बन जाएंगे और बाकी दो नवंबर के आखिर तक बन जाएंगे. इन अहातों में बिक्री स्टॉल, पानी के बूथ, टिकट काउंटर, एलसीडी टीवी और जन सूचना प्रणाली लगी होगी.
प्रयाग कुंभ 2019 को लेकर बना ऐसा प्लान, मेले से लौटकर भी ताजा रहेगी आपकी याद
रेलवे ने एक बयान में कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे की बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने के लिए 700 करोड़ रुपये से ज्यादा के 46 कार्य नवंबर तक पूरे कर लिये जाएंगे. इनमें से 17 पूरे हो चुके हैं. रेलवे ने कुंभ मेला के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से नौ विशेष पर्यटन पैकेज ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है.