
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये बीते दिनों रायपुरवा और गोविंद नगर में भी छापे मारे और दो करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की है.
कानपुर पुलिस ने एक सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया और 4 लोगों को गिरफ्तार किया. 2 करोड़ रुपए से ज्यादा और 1 किलो चरस बरामद की गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) दीपक भूकर ने बताया कि बुधवार को पुलिस की कई टीमों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और चार लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से दो करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद की.
Kanpur: Police busted a betting racket and arrested 4 persons. More than Rs 2 crores and 1 kg of charas have been recovered. (30.12) pic.twitter.com/EyYLOfmB8t
— ANI UP (@ANINewsUP) December 31, 2020
पकड़े गए लोगों की पहचान अनिल गुप्ता, सौरभ अरोरा, विनय मिश्रा और विक्की गुप्ता के रूप में हुई है.
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) दीपक भूकर ने बताया पुलिस टीमों ने यशोदा नगर स्थित अनिल गुप्ता के मकान पर छापा मारा और वहां से 652000 रुपए बरामद किए. इसके अलावा पुलिस ने रायपुरवा और गोविंद नगर में भी छापे मारे और दो करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें