Top Recommended Stories

UP News: यूपी के ललितपुर में पुलिया तोड़कर खाई में जा गिरी बस, दुर्घटना में 6 की लोगों की मौत, 38 घायल

यूपी के ललितपुर में किरार से भौरी सागर जा रही बस रास्ते में असंतुलित हो गई और पुलिया तोड़कर खाई में जा गिरी, इस दुर्घटना में 6 की लोगों की मौत हो गई है और 38 लोग घायल हो गए हैं.

Updated: April 27, 2022 11:09 AM IST

By Kajal Kumari

Montana highway, montana highway crash, montana highway pile up, Hardin crash, hardin car crash, 5 people die montana car crash, 20 car crash, montana accident, routes blocked montana highway crash, stormy weather
5 people died and about 20 cars piled up on Montana Highway (Representational Image, File photo)

 UP News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर के महरौनी क्षेत्र में मंगलावर को मड़ावरा की ओर जा रही निजी बस बाइक सवार को बचाने के दौरान पुलिया तोड़कर खाई में जा गिरी. इस घटना में बस में सवार 6 लोगों की मौत की मौत हो गई और 38 लोग घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के महरौनी रोड पर मड़ावरा की निजी बस बाइक सवार को बचाने के दौरान पुलिया तोड़कर खाई में जा गिरी. इस घटना में बस में सवार 6 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि 38 से अधिक यात्री घायल बताए गए हैं.

Also Read:

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक बस किरार से भौरी सागर जा रही थी, रास्ते में एक बाइक सवार बस के सामने आ गया, बाइक सवार को बचाने के क्रम में बस का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और  38 लोग घायल हो गए. घायलों को बस से निकाला गया और सबको अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है. पुलिस ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा है. जानकारी मिलते ही अधिकारी घटनास्थल रवाना हो गए.

इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट कर ललितपुर में बस पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित कर दुर्घटना में घायल लोगों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.