लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपना गोत्र सार्वजनिक किया है. स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर उनके, उनके पति और बच्चों के गोत्र पूछे जाने के बाद यह खुलासा किया है. स्मृति ईरानी ने बताया कि उनके पिता हिन्दू थे और उनका गोत्र कौशल था. इस वजह से उनका भी गोत्र कौशल है. उन्होंने बताया कि उनके पति और बच्चे पारसी हैं, इसलिए उनका कोई गोत्र नहीं है.Also Read - सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बोले राहुल गांधीः देश में नफरत का माहौल नूपुर के बयान ने नहीं BJP और RSS ने बनाया
Also Read - उदयपुर में कन्हैया के मर्डर पर बोले राहुल गांधीः धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं, आतंक फैलाने वालों को सख्त सजा मिले
Also Read - राजस्थान में कन्हैया टेलर की हत्या पर भाजपा हमलावर, कहा- हिंदू कहीं भी सुरक्षित नहीं, गहलोत बोले- शांति बनाए रखें, तनाव बहुत है
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरा गोत्र कौशल है, जैसा कि मेरे पिता का है, मेरे पति और बच्चे पारसी हैं, मैं हिन्दू धर्म में विश्वास करती हूं और इसलिए सिंदूर भी लगाती हूं. इसके बाद उन्होंने स्पष्टीकरण देकर कहा कि उनका धर्म हिन्दुस्तान है, मेरा कर्म हिन्दुस्तान है, मेरी आस्था हिन्दुस्तान हैं, मेरा विश्वास हिन्दुस्तान है.
कांग्रेस अध्यक्ष के हिंदू होने पर अजमेर के पुजारी ने लगाई ‘मुहर’, ‘पोथी’ देखकर कहा- कश्मीरी ब्राह्मण हैं राहुल गांधी
पुष्कर में राहुल गांधी ने किया था गोत्र का खुलासा
बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गोत्र पर निशाना साधने के बाद उन्होंने सोमवार को अपनी गोत्र का खुलासा किया था. राहुल गांधी ने पुष्कर में जगतपिता ब्रम्हाजी के मंदिर में यह खुलासा ने किया. पुष्कर में दर्शन करने के दौरान वहां के पुजारी ने कांग्रेस अध्यक्ष से उनका गोत्र पूछा तो उन्होंने जवाब दिया.