Top Recommended Stories

केंद्रीय राज्‍यमंत्री के ड्राइवर से मारपीट कर गाड़ी की चाबी निकालने की कोशिश, CCTV फुटेज आए सामने

ड्राईवर ने बताया कि युवकों ने कार की चाबी निकालने का प्रयास किया लेकिन जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की गई. जहां पर यह घटना हुई, कुछ ही दूरी पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था.

Updated: April 26, 2022 10:09 AM IST

By Nitesh Srivastava

Agra Video Viral

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल के ड्राईवर के साथ MM गेट इलाके में मारपीट की गई. केंद्रीय राज्यमंत्री को कार्यक्रम स्थल पर उतारने के बाद उनका ड्राईवर गाड़ी मोड़ रहा था. तभी वहां रहने वाले कुछ लोग घर से निकल आए और गाड़ी की चाबी खींचने की कोशिश की. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जहां कुछ लोग कार ड्राईवर से बहस करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर इलाके के कुछ लोगों को चिह्नित किया है.

Also Read:

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सोमवार शाम थाना एम एम गेट इलाके की है, केंद्रीय राज्यमंत्री आगरा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. ड्राईवर ने मंत्री को कार्यक्रम स्थल पर उतारा और गाड़ी आगे की तरफ लेकर गए. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, ड्राईवर जब खाली जगह पर कार पार्क कर रहे थे तो एक युवक ने आकर आपत्ति जताई, कुछ देर हुई चर्चा के बाद कुछ औऱ लोग वहां आ गए जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थे. सभी को कार ड्राईवर की खिड़की के साथ नुराकुश्ती करते हुए देखा जा रहा है.

ड्राईवर ने बताया कि युवकों ने कार की चाबी निकालने का प्रयास किया लेकिन जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की गई. जहां पर यह घटना हुई, कुछ ही दूरी पर एक सीसीटीवी लगा हुआ था. जहां सारी घटना कैद हो गई. पुलिस ने इन्हीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट कर रहे एक युवक को पकड़ा है, जिसका नाम सलीम बताया जा रहा है. पुलिस तहरीर के आधार पर कार्यवाही में जुटी
हुई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें आगरा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें