
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
UP Election 2022: सात चरणों में होनेवाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज कल यानी 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान से होगा. इससे पहले आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अब चरम पर है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया है कि ये सभी कहते हैं यूपी में अपराध खत्म हो गया है, माफिया और अपराधी यूपी छोड़कर भाग गए हैं. तो ये बताएं कि मेरी कार पर फिर गोली किसने चलाई.
बता दें कि कुछ दिनों पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमला हुआ था. इसके बाद ओवैसी को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है. अब ओवैसी ने अपनी कार पर हुए हमले को लेकर सवाल पूछा है कि यूपी के सीएम का कहना है कि उन्होंने सभी अपराध समाप्त कर दिए हैं, अब हर कोई इसे करने से डरता है, अपराधी और माफिया भाग गए हैं. फिर वो ये बताएं कि वो लोग कौन थे जिन्होंने मुझ पर गोलियां चलाईं? गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि अब माफिया जेल जाएगा. फिर गोलियां चलाने वाले कौन थे?
CM says he has ended all crime, now everyone is scared to do it, criminals & mafia have run away. Then who were the ones who fired bullets at me? HM & PM says that now mafia goes to jail. Then who were the ones who shot bullets?: AIMIM chief Asaduddin Owaisi in Sambhal (08.02) pic.twitter.com/AXn666XoMO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 9, 2022
यूपी के संभल में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि वे गोडसे के वंशज हैं, वे उसी मानसिकता वाले लोग हैं, जिन्होंने गांधी की हत्या की थी, वे वही हैं जो अंबेडकर के संविधान का अनादर करना चाहते हैं. वे कानून के शासन पर नहीं बल्कि बंदूक के शासन पर भरोसा करते हैं. वे मतपत्रों पर नहीं बल्कि गोलियों पर भरोसा करते हैं.
यूपी के सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा)-राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पांच साल पहले सपा सरकार में 700 दंगे हुए और 2017 से 2022 तक एक भी दंगा नहीं हुआ. पहले त्यौहार से पहले कर्फ्यू लग जाता था, अब तो कोरोना में भी कर्फ्यू नहीं लग रहा. सपा वाले तमंचे की फैक्ट्री लगाते थे, हम तोप की फैक्ट्री लगा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें