Top Recommended Stories

AIMIM प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के चुनावी अखाड़े में उतारे अपने उम्मीदवार

UP Assembly Election 2022: चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव (Election Date Announce) की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों के नामों के ऐलान का सिलसिला जारी हो गया है.

Published: January 16, 2022 1:54 PM IST

By Nitesh Srivastava

AIMIM प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के चुनावी अखाड़े में उतारे अपने उम्मीदवार

UP Assembly Election 2022: चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव (Election Date Announce) की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों के नामों के ऐलान का सिलसिला जारी हो गया है. इसी कड़ी में रविवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी अपनी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में पार्टी ने गाजियाबाद सीट से डॉ मेहताब, हापुड़ की गढ़ मुक्तेश्वर विधानसभा से फुरकान चौधरी, धौलोना सीट से हाजी आरिफ को उतारा गया है.

Also Read:

इसके अलावा मेरठ की सिवाल खास सीट से रफत खान, सरधाना सीट से जीशान आलम, किठोर से तस्लीम अहम, सहारनपुर की बेहट सीट से अमजद अली, बरेली 124 से शाहीन रजा और सहारनपुर देहात से मरगूब हसन को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह सभी सीटे मुस्लिम बहुल मानी जाती हैं. लिस्ट में सिर्फ मुस्लिम प्रत्याशियों का ही नाम है.

बताते चलें कि पिछले दिनों ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सीनियर सदस्य मौलाना खलील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख को एक खुला पत्र लिखा है, असदुद्दीन ओवैसी ने उनसे यूपी विधानसभा में मुस्लिम वोटों का बंटवारा नहीं करने का आग्रह किया. नोमानी ने ओवैसी से केवल उन्हीं सीटों पर उम्मीदवार उतारने का आग्रह किया है, जहां उनकी पार्टी को अपनी जीत सुनिश्चित लगती है. मौलाना नोमानी एक इस्लामी विद्वान हैं और इस्लामी मदरसों में कई महत्वपूर्ण पदों पर हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें उत्तर प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.