
Ex IPS officer Asim Arun Joins BJP: कानपुर के पूर्व कमिश्नर अरुण के BJP में शामिल होने पर अखिलेश यादव बोले, चुनाव आयोग से करूंगा शिकायत
Ex IPS officer Asim Arun Joins BJP: कानपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के बीजेपी में शामिल होने पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं इस विषय को चुनाव आयोग के सामने उठाउंगा.

Ex IPS officer Asim Arun Joins BJP: कानपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के बीजेपी में शामिल होने पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं इस विषय को चुनाव आयोग के सामने उठाउंगा और उनसे अपील करूंगा कि उन सभी अधिकारियों को भी हटाया जाए तो कार्यकाल के दौरान असीम अरुण के साथ कार्यरत थे. उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी बीजेपी के कार्यकर्ताओं की तरह काम करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग (Election Commission) ऐसा नहीं कर सकता है तो उसके निष्पक्ष चुनाव (Fair Election) कराने के दावे पर सवाल खड़े होंगे.
Also Read:
- Navratri 2023: नवरात्रि पर योगी सरकार कराएगी विशेष पूजा आयोजन, हर जिले को मिलेंगे 1 लाख रुपए | Watch Video
- ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच हो सकती है मुलाकात, क्या कांग्रेस के बिना गठबंधन पर होगी चर्चा?
- सुप्रीम कोर्ट ने अखिलेश यादव की संपत्ति की जांच वाली याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, कहा- मामले में दम नहीं
#WATCH | I will complain to the Election Commission to remove all officials who joined BJP with Asim Arun… Questions will arise on the EC if it doesn’t probe the matter; we won’t believe the EC is working fairly: SP chief Akhilesh Yadav, on ex-IPS officer Asim Arun joining BJP pic.twitter.com/wozDyOpDZK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 16, 2022
बताते चलें कि पूर्व आईपीएस असीम अरुण (Asim Arun) प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में पार्टी में रविवार को बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर मौजूद रहे.भाजपा की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने कहा कि मैं पूरा प्रयास करूंगा कि परिकल्पना के अनुसार मुझे जो अवसर दिया गया है मैं उसके अनुरूप कार्य करूं, मैं आपको बता सकता हूं कि पुलिस अधिकारियों के लिए BJP की सरकार के दौरान सबसे ज़्यादा स्वतंत्र माहौल रहा, किसी अधिकारी के पास कभी सिफारिश नहीं आई.
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं पंचायत चुनाव के समय से ही कहता आ रहा हूं कि था कि ये चुनाव भाजपा की तरफ से पुलिस अधिकारी लड़ रहे हैं. आज मेरी वह बात सही साबित हुई. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए काम करने वाले अधिकारियों को हटाने से ही चुनाव निष्पक्ष हो पाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें