
Akhilesh Yadav Convoy Accident: बाल-बाल बचे अखिलेश यादव- काफिले में बड़ा हादसा; आपस में टकराईं गाड़ियां; कई घायल
Akhilesh Yadav Convoy Accident: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. दुर्घटना के बाद कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं और कई लोग घायल भी हो गए हैं.

Akhilesh Yadav Convoy Accident: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले में बड़ा हादसा हुआ है. उत्तर प्रदेश के हरदोई में फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले (Akhilesh Yadav Convoy) की कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. दुर्घटना के बाद कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं और कई लोग घायल भी हो गए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. गनीमत रही कि हादसे में अखिलेश यादव को कोई चोट नहीं आई.
Also Read:
#EXCLUSIVE: बाल-बाल बचे अखिलेश यादव, बड़ा हादसा टला, काफिले में टकराईं गाड़ियां #AkhileshYadav #SamajwadiParty @preetiddahiya pic.twitter.com/4Uvcv6p9O9
— Zee News (@ZeeNews) February 3, 2023
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ अखिलेश यादव हरपालपुर के बैठापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. सोशल मीडिया पर हादसे के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त दिख रही हैं. वीडियो में एंबुलेंस को भी मौके पर देखा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें