
अखिलेश यादव ने की चंद्रशेखर से मुलाकात, तीन मुलाकातों के बाद क्या बन रहे गंठबंधन के आसार
दलित युवा नेता के रूप में उभरे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में अभी एक साल बाकी है. लेकिन राज्य में राजनीतिक हलचल अब शुरू हो चुकी है. सभी राजनीतिक पार्टियां इस बार यूपी में अपने पैर जमाने की फिराक में हैं और राजनीतिक समीकरण बनाने और गठजोड़ करने में जुट चुकी हैं. ऐसे में दलित युवा नेता के रूप में उभरे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की है. अखिलेश यादव पश्चिमी यूपी की विधासनभा सीटों पर नजर बनाए हुए हैं, इस कारण यह नए गठबंधन की शुरुआत हो सकती है.
Also Read:
- Navratri 2023: नवरात्रि पर योगी सरकार कराएगी विशेष पूजा आयोजन, हर जिले को मिलेंगे 1 लाख रुपए | Watch Video
- ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच हो सकती है मुलाकात, क्या कांग्रेस के बिना गठबंधन पर होगी चर्चा?
- सुप्रीम कोर्ट ने अखिलेश यादव की संपत्ति की जांच वाली याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, कहा- मामले में दम नहीं
बता दें कि अखिलेश यादव की चंद्रशेखर से 3 बार मुलाकात हो चुकी है. इससे पश्चिमी यूपी को लेकर नए समीकरण बनाए जाने का अंदेशा लगाया जा रहा है. आजतक से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा है कि भाजपा के खिलाफ एक बड़ा गठबंधन होना चाहिए. ताकि बिहार की तरह दोबारा यूपी न दोहराया जा सके. सभी दलों को एक साथा आना चाहिए.
चंद्रशेखर का कहना है कि वह अपनी पार्टी के बैनर तले पंचायत चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने आजतक को बताया कि अगले 3 महीने में हमारा बूथ स्तर तक के गठबंधन को तैयार कर लेंगे. बहुजन समाज किसके साथ है यह हम दिखाएंगे. फिलहाल मैं इसी काम में लगा हुआ हूं. बता दें कि चंद्रशेखर को हाल ही में विश्व प्रसिद्ध मैगजीन में पावर नेताओं की लिस्ट में स्थान दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें