
UP Polls : पाकिस्तान पर अखिलेश यादव के बयान से 'हंगामा'- BJP ने की माफी की मांग- जानें क्या बोले थे सपा प्रमुख
Akhilesh Yadav on Pakistan: भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानने का आरोप लगाते हुए इसे उनके जिन्ना संबंधी बयान से जोड़ा.

Akhilesh Yadav on Pakistan: भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानने का आरोप लगाते हुए इसे उनके जिन्ना संबंधी बयान से जोड़ा. पात्रा ने दावा किया, ‘सपा के नेता अखिलेश यादव ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानते. उन्होंने कहा कि भाजपा वोट की राजनीति के लिए पाकिस्तान को हमारा दुश्मन बताती है.’ उन्होंने कहा, ‘अखिलेश जी को फौरन इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. मैं अखिलेश जी से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर के जिन भाई बहनों को पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकवादी मार देते हैं, क्या वे भारतीय नहीं हैं?’ पात्रा ने आरोप लगाया, ‘जिन्ना से जो करे प्यार, वो पाकिस्तान से कैसे करे इनकार. जिन्ना का नाम लेकर उतरे थे और वो आज पाकिस्तान पर पहुंच गए.’
Also Read:
- UP: मंत्री से सवाल पूछने पर यू-ट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज, हिरासत में लिया, अखिलेश यादव ने निशाना साधा
- मायावती ने कहा- बीजेपी, सपा, कांग्रेस घोर जातिवादी और आरक्षण विरोधी, जनता देख रही कौन किसकी 'बी' टीम
- Video: लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती को बेल पर विधानसभा परिसर में लड्डू बांटने को लेकर RJD-BJP के विधायक भिड़े
पात्रा ने कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास का संदेश दिया. वहीं, अखिलेश जी ने पाकिस्तान को दुश्मन नहीं बताया, अब आप बताएं पाकिस्तान और जिन्ना को लेकर कौन आया? तुष्टीकरण की पराकाष्ठा की वजह से चुनाव के समय अखिलेश पाकिस्तान और जिन्ना के मुद्दों को लेकर आ रहे हैं.’
मालूम हो कि एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में अखिलेश ने कहा था ‘डॉक्टर राम मनोहर लोहिया और नेताजी मुलायम सिंह यादव का स्पष्ट मत था कि हमारा असली दुश्मन चीन है. पाकिस्तान तो हमारा राजनीतिक शत्रु है. मगर भाजपा वोट की राजनीति के लिए सिर्फ पाकिस्तान को निशाना बनाती है. लोकसभा में सिर्फ सपा ने ही यह सवाल उठाया था कि आखिर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की 24 विधानसभा सीटों पर हमारे सदस्य कब चुने जाएंगे और तत्कालीन गृह मंत्री ने कहा था कि वह अक्साई चीन तक पहुंचेंगे और अब हम सुन रहे हैं कि गलवान घाटी में क्या हो रहा है.’
पात्रा ने यह भी आरोप लगाया, ‘सपा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम इसलिए नहीं घोषित कर रहे हैं क्योंकि वह नाहिद हसन जैसे लोगों को टिकट दे रहे हैं. अगर मुंबई बम धमाकों के आरोपी याकूब मेमन को फांसी नहीं हुई होती तो अखिलेश याकूब को भी उम्मीदवार बना देते और कसाब को स्टार प्रचार के रूप में उतार देते. इन्होंने आतंकवादियों को छुड़वाने के लिए पूरी प्रक्रिया की थी.’
पात्रा ने दावा किया, ‘उत्तर प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा और सपा के एक्सप्रेसवे के बीच में है. भाजपा के एक्सप्रेसवे हैं गंगा एक्सप्रेसवे, पूर्वाचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और सपा के हैं गुंडई एक्सप्रेसवे, रंगदारी एक्सप्रेसवे और माफिया एक्सप्रेसवे. जनता को इनके बीच से चुनाव करना है.’ विभिन्न टीवी चैनलों पर ‘ओपिनियन पोल’ दिखाए जाने के खिलाफ सपा द्वारा निर्वाचन आयोग से शिकायत किए जाने पर पात्रा ने कहा, ‘ये लोग (सपा के नेता) चाहते हैं कि मीडिया वाले ओपिनियन पोल ना दिखाएं. मुझे पता है 10 मार्च को वे ईवीएम पर भी बरसेंगे कि ईवीएम खराब थी इसलिए हार गए.’
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें