Top Recommended Stories

UP Elections 2022: हेलीकॉप्‍टर रोके जाने के ट्वीट के बाद अखिलेश यादव ने दिल्‍ली से मुजफ्फरनगर के लिए भरी उड़ान

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ समय पहले ट्वीट किया था कि बिना कारण बताए मेरे हेलीकॉप्‍टर को रोका गया, यह भाजपा की साजिश

Published: January 28, 2022 4:32 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

samajwadi Party, SP chief, SP, Akhilesh Yadav, helicopter, Muzaffarnagar, delhi, RLD, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Elections 2022, UP Assembly Elections 2022, UP Assembly Election 2022, BJP, SP, Politics, Uttar Pradesh, UP, UP NEWS,
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने दिल्‍ली से मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भर ली है. पार्टी के सूत्रों ने एएनआई को यह जानकारी दी है.

लखनऊ/ दिल्‍ली: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष (SP chief) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आखिर दिल्‍ली से मुजफ्फरनगर के लिए अपने हेलीकॉप्‍टर से उड़ान भर ली है. यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी है. बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि बिना कोई कारण बताए उनके हेलीकॉप्टर को दिल्‍ली में रोककर रखा गया है, जिससे वह चुनाव संबंधी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए मुजफ्फरनगर नहीं जा पाने के कारण दिल्ली में फंसे हैं.

Also Read:

यूपी विधानसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अ‍ख‍िलेश यादव के एक ट्वीट ने सियासी घमासान मचा दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका हेलिकॉप्टर दिल्ली से उड़ने नहीं दिया गया, हालांकि थोड़ी देर बाद जानकारी मिली कि इजाजत दे दी गई.  अखिलेश यादव ने पहले ट्वीट किया था, मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुज़फ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं. हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजि़श है. जनता सब समझ रही है.

बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि बिना कोई कारण बताए उनके हेलीकॉप्टर को दिल्‍ली में रोककर रखा गया है, जिससे वह चुनाव संबंधी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए मुजफ्फरनगर नहीं जा पाने के कारण दिल्ली में फंसे हैं. इसके बाद तुरंत खबरें मीडिया में आईं और कुछ देर बाद सपा के सूत्रों ने जानकारी दी कि अखिलेश यादव दिल्‍ली से मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भर चुके हैं.

जानकारी के अनुसार, उन्हें दिल्ली में करीब 1 घंटे से अधिक खड़ा रखा गया और हेलिकॉप्टर को उड़ने नहीं दिया गया. इसके कुछ देर बाद अखिलेश यादव ने फिर एक ट्वीट किया और कहा कि, सत्ता का दुरूपयोग हारते हुए लोगों की निशानी है। समाजवादी संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा। हम जीत की ऐतिहासिक उड़ान भरने जा रहे हैं.

दरअसल अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर में जयंत चौधरी के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं और इसलिए वह हेलीकॉप्टर से वहां जा रहे थे. बता दें कि अखिलेश ने आज शुक्रवार को पहले ट्वीट किया ”मेरे हेलीकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता ने अभी यहां से उड़ान भरी है.’ सपा प्रमुख ने कहा, ‘हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है.’

बता दें कि अखिलेश यादव का राष्‍ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी के साथ मुजफ्फरनगर में साझा संवाददाता सम्मेलन करने और कुछ अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2022 4:32 PM IST