
UP Elections 2022: अखिलेश यादव बोले- अगर जनता अनुमति देगी तो आजमगढ़ से लड़ेंगे चुनाव, अपर्णा यादव के सवाल पर दिया जवाब
UP Elections 2022: अखिलेश यादव के चुनावी मैदान में उतरने की खबरों के बीच सपा सुप्रीमो ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके साफ कर दिया कि वह आजमगढ़ के लोगों से अनुमति लेकर चुनाव लड़ेंगे.

UP Elections 2022: अखिलेश यादव के चुनावी मैदान में उतरने की खबरों के बीच सपा सुप्रीमो ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके साफ कर दिया कि वह आजमगढ़ के लोगों से अनुमति लेकर चुनाव लड़ेंगे. हैं.उन्होंने कहा कि पहले भी लोगों ने मुझे यहीं से चुनाव जिताया था, लिहाजा अगर वह अनुमति देंगे तो मैं लडूंगा. बताते चलें कि वह आजमगढ़ सीट से ही समाजवादी पार्टी के सांसद है, 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश ने इस सीट पर भाजपा दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को हराया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर समाजवादी पार्टी विजयी हुई.
Also Read:
- यूपी: चुनाव में उम्मीदवार ने बांट दिया दो ट्रक चिकन, कहा- मतदाताओं को मेरा धन्यवाद | हुई कार्रवाई
- बारावफात जुलूस में लगे सर तन से जुदा के नारे, हिंदू संगठन ने जताया विरोध, VIDEO सामने आने के बाद जांच में जुटी पुलिस
- UP में एक और नया दल, सुभासपा के विद्रोही नेता महेंद्र राजभर ने बनाई 'सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी'
अपर्णा पर क्या बोले अखिलेश यादव
इस दौरान उन्होंने कई सवालों को लेकर जवाब दिए. अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि कि उन्हें इस बात की खुशी है कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा का विस्तार हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि मुलायम सिंह यादव ने अपर्णा को काफी समझाने की कोशिश की थी.
बीजेपी ने उठाए थे सवाल
अपर्णा यादव ने आज बीजेपी ज्वाइन की तो वहां मौजूद केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश की सीट को लेकर सवाल दाग दिए. उन्होंने कहा कि अखिलेश अपने लिए सेफ सीट खोज रहे हैं इसलिए अभी तक ऐलान नहीं कर पा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें