
योगी आदित्यनाथ को वास्तविक नाम से शपथ दिलाए जाने की मांग, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की
याचिका में दलील दी गई कि मुख्यमंत्री के कई नामों जैसे आदित्यनाथ, योगी आदित्यनाथ आदि का उपयोग किया जा रहा है, जबकि उनका असली नाम कुछ और है.

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने उस जनहित याचिका को खारिज कर दी गई, जिसमें मांग की गई थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को उनके वास्तविक नाम से मुख्यमंत्री पद की फिर से शपथ लेने का निर्देश दिया जाये. याचिका में दलील दी गई कि मुख्यमंत्री के कई नामों जैसे आदित्यनाथ, योगी आदित्यनाथ आदि का उपयोग किया जा रहा है, जबकि उनका असली नाम कुछ और है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की पीठ ने दिल्ली के नमः नाम के व्यक्ति द्वारा दायर इस याचिका को खारिज कर दिया. अदालत ने याचिकाकर्ता पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.
Also Read:
- कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, पीएम मोदी ने दी बधाई
- UP Sugarcane Farmers Payment: किसानों को गन्ने के भुगतान में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा यूपी, 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक किया गया पेमेंट
- Allahabad High Court Recruitment 2023: इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्लर्क ट्रेनी की भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई
याचिकाकर्ता की दलील थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विभिन्न नामों का उपयोग डिजिटल मंचों सहित विभिन्न मंचों पर किया जा रहा है जिससे लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है. इसलिए राज्य सरकार को डिजिटल एवं गैर डिजिटल मंचों पर मुख्यमंत्री के केवल एक नाम का उपयोग करने का निर्देश दिया जाना चाहिए. राज्य सरकार की ओर से पेश हुए अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने याचिका पर आपत्ति जताते हुए दलील दी कि यह याचिका विचारणीय नहीं है क्योंकि इसमें मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत क्षमता में पक्षकार बनाया गया है और एक व्यक्ति के खिलाफ जनहित याचिका दायर नहीं की जा सकती.
उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता ने जनता के लाभ के लिए यह याचिका दायर नहीं की है, बल्कि महज प्रचार के लिए इसे दायर किया है. याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि याचिकाकर्ता ने किसी गुप्त उद्देश्य के साथ यह याचिका दायर नहीं की है और इसे लोगों के लाभ के लिए दायर किया गया है.
इनपुट: भाषा
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें